नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में हर दिन मां की पूजा के लिए किन फूलों का महत्व बताया गया है? अनमोल कुमार की रिपोर्ट में जानिए रोचक फैक्ट्स.
मुजफ्फरनगर. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है. मान्यता है कि मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और मनोकामना पूरी होती है. ज्योतिष पंडित मुकेश भारद्वाज ने बताया कि नवरात्रि में देवी मां के चरणों में किसी भी तरह का फूल चढ़ाने की जगह, अगर आप उन फूलों को देवी मां को अर्पित करेंगे, जो उनको बहुत प्रिय है तो माता आपकी मनोकामना पूरी करेंगी. देखिए ज्योतिष के मुताबिक नौ दिनों के नौ विशेष फूल कौन से हैं.
पहले दिन : नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की जाती है. मां शैलपुत्री को गुड़हल का लाल फूल और सफेद कनेर का फूल बहुत पसंद है.
दूसरे दिन : नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी को गुलदाउदी का फूल और वटवृक्ष के फूल काफी पसंद हैं.
तीसरे दिन : नवरात्रि के तीसरे दिन मां के चंद्रघंटा स्वरूप को पूजा जाता है. इस दिन आप मां चंद्रघंटा को कमल का फूल और शंखपुष्पी का फूल अर्पित कर सकते हैं. ये फूल मां को काफी पसंद हैं. कहा जाता है इससे जीवन में जल्दी सफलता मिलती है.
चौथे दिन : नवरात्रि का चौथा दिन होता है मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप के नाम. इस दिन मां की पसंद के अनुसार उनको चमेली का फूल या पीले रंग का कोई फूल चढ़ाना चाहिए. इससे मां अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देती हैं.
पांचवें दिन : मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन की जाती है. मां को पीले रंग के फूल बहुत पसंद हैं. मां खुश होती हैं और सुख-सम्पन्नता का आशीर्वाद देती हैं.
छठे दिन : नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की आराधना होती है. मां कात्यायनी को गेंदे का फूल और बेर के पेड़ का फूल काफी भाता है.
सातवें दिन : मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा-अर्चना नवरात्रि के सातवें दिन की जाती है. मां कालरात्रि को नीले रंग का कृष्ण कमल का फूल बहुत अधिक प्रिय है. ये फूल न मिलने की स्थिति में कोई भी नीला फूल चढ़ा सकते हैं.
आठवें दिन : मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप को मोगरे का फूल विशेष रूप से पसंद है. मां के चरणों में इस फूल को अर्पित करें. इससे मां की कृपा घर-परिवार पर बनी रहती है.
नौवें दिन : नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की आराधना की जाती है. मां को चंपा और गुड़हल का फूल बहुत प्रिय है. (यह पूरी रिपोर्ट ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है, News18 Local इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है)