PHOTOS: नोएडा अथॉरिटी की 'कबाड़ से जुगाड़' योजना, सेल्फी पॉइंट भी, जानिए क्या है खासियत

नोएडा. कंपनियों और सरकारी प्रतिष्ठानों से निकलने वाला कबाड़ अब नोएडा की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी की नई योजना को कबाड़ से जुगाड़ नाम दिया गया है. योजना के पहले फेज में एक बाजार, एक सेक्टर और एक ग्रीन बेल्ट में कबाड़ से म्यूरलस (भित्तिचित्र) बनाई जाएंगी. (फोटो-हिमांशु शुक्ला)

First Published: