UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जिसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटें शामिल हैं. इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पहले मथुरा और फिर शाम को गौतम बुद्ध नगर के दादरी में डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जिसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटें शामिल हैं. इसके लिए भाजपा के तमाम नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले मथुरा और फिर गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा में प्रचार किया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दादरी में भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर के लिए डोर टू डोर कैंपेन करते हुए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने बसपा और सपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
अमित शाह ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए. किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए. उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है. इसके साथ कहा कि यूपी में हमारी सरकार आई. 5 सालों के कार्यकाल में अखिलेश यादव हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश 5 सालों में बदल गया है. शिक्षा, उद्योग का विकास हो रहा है. ये जो सपा-बसपा, बसपा-सपा 20 साल चला है इन्होंने उत्तर प्रदेश का खून पीने का काम किया है.
शाह ने कहा कि पहले यूपी में बुआ-भतीजे की सरकारें चलीं.सबको मालूम है कि माफियाराज चलता था और माफियाराज इस प्रकार से चलता था कि कोई यहां निवेश करने की हिम्मत भी नहीं करता था. आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल में है और मुकदमे इतने लगे हैं कि जिंदगी जेल में चली जाए. योगी आदित्यनाथ ने ला एंड आर्डर को सही कर दिया है, लेकिन सपा सरकार आने पर सब कुछ थम जाएगा.
इससे पहले अमित शाह ने मथुरा में कहा था कि भाजपा की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं. जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है. कहीं आजम खान कहीं मुख्तार अंसारी ना जाने कितने फैला रखे थे. आजम खान को जब पकड़ा तब धाराएं कम पड़ गईं. इतने मामले इन पर लगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा और बसपा की सरकारें देखीं हैं. सपा आती थी एक जाति का काम करती थी. बसपा आती थी दूसरी जाति का काम करती थी, कभी किसी ने इस राज्य के विकास का नक्शा नहीं खींचा. भाजपा की सरकार किसी एक जाति की नहीं बल्कि सारे समाज की है.
यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मथुरा दौरे के दौरान वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की.
डायरेक्टर के साथ कोई नहीं करना चाह रहा था काम, सलमान की हुई फिल्म में एंट्री, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
गर्मी की छुट्टियों में चलो कटरा और काशी, दिल्ली से दौड़ेंगी 5 समर स्पेशल ट्रेन, ये रही रूट और किराये की डिटेल
Xiaomi का सबसे तगड़ा फोन हुआ लॉन्च, 20 हजार से भी कम है शुरुआती कीमत, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा सुपर कैमरा