Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /pilibhit tiger reserve favorite place of beautiful birds like black winged stilt and egypt...

Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें

Pilibhit Tiger Reserve : पीलीभीत टाइगर रिजर्व में न सिर्फ टाइगर्स बल्कि 450 से भी अधिक प्रजातियों के खूबसूरत पक्षी भी रहते हैं. (रिपोर्ट - सृजित अवस्थी, फोटो साभार: कासिम)

01

पीलीभीत. यूं तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपने टाइगर्स के लिए देश दुनिया में मशहूर है, लेकिन इस 72000 हेक्टेयर के विशाल जंगल में 450 से भी अधिक प्रजातियों के खूबसूरत पक्षी भी रहते हैं. सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से वन्यजीव की पढाई कर रहे कासिम ने News 18 Local के साथ कुछ खूबसूरत पक्षियों की जानकारी और तस्वीरें साझा की हैं.

02

काले पंखों वाला पाबांसा (Black winged Stilt): यह मूल रूप से उत्तर भारत में पाया जाने वाला बारहमासी पक्षी है. सर्दियों के मौसम में यह पक्षी देश के तमाम कोनों में देखा जाता है.

03

पाइड बुशचैट (Pied Bushchat): पाइड बुशचैट को आम बोलचाल की भाषा में काला पिड्डा कहते हैं. यह अक्सर खुले इलाकों में देखा जाता है.

04

पाइड हार्नबिल (Pied Hornbill): हार्नबिल प्रजाति का यह पक्षी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पाया जाता है. आमतौर पर इसका ठिकाना ऊंचे पेड़ होते हैं.

05

ग्रे हेडेड फिश ईगल (Gray Headed Fish Eagle): यह पक्षी उत्तर और पूर्वी भारत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में पाया जाता है. इसका प्रमुख आहार मछली होता. इसी वजह से इसे फिश ईगल कहा जाता है.

06

ब्राउन कैप्ड पिग्मी कठफोड़वा (Brown Capped Pygmy Woodpecker): यह छोटा सा पक्षी देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसे आम बोलचाल की भाषा में छोटा कठफोड़वा, अवधी चिरैया भी कहते हैं.

07

अलंकृत हॉक-ईगल (Changable Hawk Eagle): यह एक शिकारी पक्षी है. यह घने जंगलों में ही पाया जाता है. यह दूसरे पक्षियों का शिकार करता है.

08

सफेद गिद्ध (Egyptian Vulture): इसे सफेद गिद्ध भी कहा जाता है यह पक्षी संकटग्रस्त प्रजाति है. इसे प्रकृति का सफाईकर्मी भी कहा जाता है.

09

जैकोबिन कोयल (Jacobin Cuckoo): भारत में इसे एक भाग्यशाली पक्षी के तौर पर देखा जाता है. यह पक्षी गर्मी के दौरान ही पीलीभीत के जंगलों में देखा जाता है.

  • 09

    Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें

    पीलीभीत. यूं तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपने टाइगर्स के लिए देश दुनिया में मशहूर है, लेकिन इस 72000 हेक्टेयर के विशाल जंगल में 450 से भी अधिक प्रजातियों के खूबसूरत पक्षी भी रहते हैं. सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से वन्यजीव की पढाई कर रहे कासिम ने News 18 Local के साथ कुछ खूबसूरत पक्षियों की जानकारी और तस्वीरें साझा की हैं.

    MORE
    GALLERIES