Jama Masjid Pilibhit: पीलीभीत की जामा मस्जिद का निर्माण तत्कालीन रोहिल्ला सरदार हाफिज रहमत खान ने कराया था. यह दिल्ली जामा मस्जिद की तर्ज पर बनी है. इस मस्जिद की मशहूरियत पीलीभीत ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम इलाकों तक फैली है. (रिपोर्ट - सृजित अवस्थी)
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में तत्कालीन रोहिल्ला सरदार हाफिज रहमत खान ने हूबहू दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद का निर्माण कराया था. इस मस्जिद की मशहूरियत पीलीभीत ही नहीं बल्कि आसपास के तमाम इलाकों तक फैली है. रमजान के पवित्र महीने में लोग दूरदराज के इलाकों से यहां इबादत करने आते हैं.
जब भी पीलीभीत की जामा मस्जिद के इतिहास की बात की जाती है,तब जामा मस्जिद बनवाने वाले हाफिज रहमत खान का जिक्र भी जरूर किया जाता है. जानकारों के मुताबिक, हाफिज रहमत खान सन 1749 से 1774 तक रोहिलखंड के रेजिडेंट रहे थे. पीलीभीत में उस दौरान उन्होंने छोटे-बड़े तमाम निर्माण कराए थे.
जामा मस्जिद उनमें सबसे प्रमुख मानी जाती है. माना जाता है कि जामा मस्जिद के निर्माण की नींव सन 1769 में पड़ी थी. तब से लेकर आज तक यह पीलीभीत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है. रमजान के पवित्र महीने में यहां दूरदराज से जायरीनों की आमद दर्ज की जाती है. वहीं, जुम्मे के दिन मस्जिद परिसर के बाहर दुकानें भी सजाई जाती हैं.
जब एक ओर शहर में जामा मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था. उसी दौरान खकरा नदी के तट पर स्थित गौरीशंकर मन्दिर में हिन्दू समुदाय की प्रबल आस्था को देखते हुए हाफिज रहमत खान ने यहां भव्य द्वार का निर्माण भी कराया था. यह आज भी गंगा जमुनी तहजीब की गवाही देता है.
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण
जिस हीरो संग 10 साल तक रहा तब्बू का अफेयर, उसके बेटे से भी है एक्ट्रेस की बॉन्डिंग, खुद किया खुलासा
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'