UP Pratapgarh Block Pramukh Chunav 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के दौरान प्रतापगढ़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर सपा प्रत्याशी के समर्थको ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं पुलिस पर जमकर पथराव किया. दर्जनों कार और बाइक में तोड़फोड़ भी की.
प्रतापगढ़ में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फर्जी वोटिंग से नाराज सपाई ने पुलिस पर जमकर पथराव किया है. मामला आसपुर देवसरा ब्लॉक का है जहां फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और बवाल काटा है. इतना ही नहीं पुलिस पर सपा ब्लॉक प्रमुख की प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर पथराव किया है. पथराव के दौरान बावलियों ने दर्जनों बाइक और कई कारों में भी तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया.
पथराव के दौरान पुलिस भी बचाव कर पीछे भागती हुई दिखाई पड़ी. बावलियों को मतदान सेंटर तक पहुंचने से रोकने के लिए हवाई फायरिंग तक पुलिस को करनी पड़ी. बवाल की सूचना पर मतदान केन्द्रों पर कई थानों की फोर्स के साथ डीएम ,एसपी भी पहुंच गए. इसके बाद हालत को काबू में किये जा सके.
दरअसल आसपुरदेवसरा में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी सुषमा यादव व उनके समर्थकों ने फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा किया. इसके बाद ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों का रेला हंगामा और नारेबाजी करते हुए वोटिंग सेंटर की ओर बढ़ गया. जब बैरियर पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो सपा प्रमुख के समर्थकों ने पुलिस ने पथराव कर दिया. आसपुरदेवसरा ब्लॉक प्रमुख के लिए सपा से सुषमा यादव जबकि भाजपा से क...
चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलाकांत यादव 52 मत पाकर जीत दर्ज की. जबकि सपा प्रत्याशी को मात्र 17 वोट ही मिल सके. वहीं 3 वोट अवैध माने गए. डीएम ने कहा कि पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. लेकिन कुछ देर बाद स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया. बवालियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
IPS Navjot Simi Salary: IPS नवजोत सिमी कितना कमाती हैं? ड्राइवर, गाड़ी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
IPL 2023: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट, देखें टूर्नामेंट के ऑल टाइम रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया में वापसी पर नहीं मिला खेलने का मौका, IPL में गेंदबाजों पर उतरेगा गुस्सा, खुन्नस में तूफानी बल्लेबाज