रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की शादी पंजाब (Punjab) के कांग्रेस विधायक अंगद सैनी (Angad Saini) से दिल्ली में 21 नवंबर को होनी है. अंगद सैनी की दुल्हनियां बनने जा रही अदिति सिंह ने कहा कि यह शादी उनके पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह ने तय की थी. इस बीच अदिति सिंह की सगाई के साथ कुछ अन्य तस्वीरें भी सामने आई है. इन फोटोज में अदिति और अंगद सैनी की जोड़ी खूब जच रही है. (Photos: Qazi Faraz Ahamd)
उधर इस हाई-प्रोफाइल शादी में कई सियासी दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी कांग्रेस विधायक की शादी में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं अदिति सिंह रायबरेली से कांग्रेस विधायक हैं और प्रियंका गांधी से उनकी नजदीकी छिपी नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका, राहुल गांधी भी उनकी शादी में शामिल हो सकते हैं. वहीं चूंकि अदिति सिंह के पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह खुद भी यूपी की सियासत में कद्दावर नेताओं में शुमार थे लिहाजा उनके भी करीबी कई राजनेता इस शादी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. (Photos: Qazi Faraz Ahamd)
बता दें अंगद और अदिति वर्ष 2017 में विधायक बने और दोनों राजनीतिक परिवार से आते हैं. अगंद सिंह ने भी शादी की बात को स्वीकार किया है. अंगद सिंह ने साल 2017 में राजनीति में कदम रखा और शहीद भगत सिंह नगर से विधानसभा चुनाव जीते. विधायक अंगद सिंह स्वर्गीय दिलबाग सिंह के परिवार से आते हैं. दिलबाग सिंह नवांशहर सीट से छह बार विधायक बने थे. वहीं अदिति सिंह रायबरेली के दिग्गज नेता स्वर्गीय अखिलेश सिंह की बेटी हैं.
अदिति सिंह उत्तर प्रदेश में सबसे युवा विधायकों में से एक हैं, उन्होंने वर्ष 2017 में 90,000 से अधिक वोटों के साथ रायबरेली सदर सीट जीती थीं. उनके पिता अखिलेश कुमार सिंह पांच बार रायबरेली सीट से चुनाव जीत चुके हैं. (Photos: Qazi Faraz Ahamd)
अदिति सिंह कहती हैं कि हम दोनों ही विधायक हैं और हमारी पहली जिम्मेदारी हमारे क्षेत्र की जनता है. शादी के बाद भी मैं हमेशा अपने क्षेत्र की जनता को समय देती रहूंगी, वैसे ही अंगद भी ऐसा करेंगे. यही नहीं वह और अंगद एक-दूसरे के क्षेत्र में भी काम करेंगे. अदिति कहती हैं कि शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल होंगे. प्री वेडिंग सेलिब्रेशन दिल्ली के होटल में 20 नवंबर को होगा.