रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत और 24 लोगों की घायल होने की सूचना है. हादसे को लेकर राहत बचाव कार्य जारी है. Photo: News 18
मामले में उत्तर रेलवे के एडीआरएम काजी महाराज अलाम ने बताया कि 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस बेपटरी हुई है. इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. परिजन BSNL-05412-254145 व रेलवे-027-73677 के नंबर पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं. Photo: News 18
ट्रेन फरक्का से चलकर रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही थी. तभी हरचंदपुर आउटर के पास गलत ट्रैक पर जाने की वजह से यह हादसा हो गया. Photo: News 18
उधर न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से लखनऊ प्रतापगढ़ रूट बाधित हुआ है. जिसकी वजह से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. जबकि दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. Photo: News 18
हादसे के बाद रेलवे ने कार्रवाई करते हुए एसीएम आशीष को हटा दिया है. हादसे की जांच चीफ सिक्योरिटी रेलवे को सौंपा गया है. मौके पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी पहुंचे हैं. हादसे के बाद रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया. Photo: News 18
पियूष गोयल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों के लिए 50-50 हजार आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख और घयलों के लिए 50-50 हजार मुआवजे की घोषणा की है. Photo: News 18
ICC World Test Championship में नंबर 1 हुआ भारत, इंग्लैंड फाइनल की रेस से बाहर
Photos: मलाइका अरोड़ा ने सफेद ड्रेस में दौड़ते हुए शेयर की फोटो, लिखा- 'रन मल्ला रन'
जानिए डार्कमैटर और सुपरमासिव ब्लैकहोल के बीच के संबंध की नई कहानी
केरल में मछुआरों संग राहुल गांधी ने समुद्र में लगाया गोता, खाई मछली, देखें PICS