चुनाव कोई भी को ईवीएम चर्चा में ही रहती है. इस लोकसभा चुनाव में भी विपक्षी नेता ईवीएम को लेकर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती को मतदान के बाद ईवीएम मशीन बदल जाने का डर सता रहा है. तभी सहारनपुर से गठबंधन (बसपा) के प्रत्याशी फजलुर्रहमान ने ईवीएम की निगरानी के लिए वेयर हाउस गेट के सामने खाली पड़े मैदान में नीले रंग का तंबू लगा दिया. यहां गठबंधन के लोग चौबीसों घटें ईवीएम की चौकसी कर रहे हैं.
सहारनपुर में वोटों की गिनती 23 मई को सेंट्रल वेयरहाउस (गोदाम) में होनी है. यहां पर ईवीएम जमा हैं. लेकिन कहीं ईवीएम मशीन मतगणना के दिन ना बदल दी जाएं, इसी डर के कारण बसपा (गठबंधन) कैंडिडेट फजलुर्रहमान ने गोदाम के सामने खुले मैदान में तम्बू लगा दिया है. फजलुर्रहमान का कहना है उन्होंने ऐसा बसपा सुप्रीमो मायावती के कहने पर किया है.
सहारनपुर में मतदान पहले ही चरण हो चुका है. गुरुवार 11 अप्रैल को सहारनपुर में वोट डाल गए थे. इसके बाद से ही 13 अप्रैल से बसपा प्रत्याशी ने यहां तंबू लगा दिया. जिसमें गर्मी से बचने के लिए कूलर भी लगा दिया गया है. यहां बारी-बारी गठबंधन के लोग सेंट्रल वेयरहाउस के गेट पर नजर रखे हुए हैं. ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की चर्चा तो पहले से ही है. लेकिन ईवीएम बदलने का डर भी गठबंधन प्रत्याशी को सता रहा है. इसी कारण से गठबंधन प्रत्याशी के लोग पहरा दे रहे हैं.
स्मृति मंधाना के टी20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन पूरे, राहुल से लेकर धोनी तक नहीं कर सके हैं ऐसा
5 पेनी स्टॉक जो निवेशकों को कर रहे मालामाल, क्या आपके पास है?
मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड संन्यास के 16 दिन बाद ही टूट गया, हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
दीपिका पादुकोण से लेकर तब्बू तक, जब सीक्विन साड़ी में छाईं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें PICS