सहारनपुर के सावंत खेड़ी गांव के पूर्व प्रधान पूर्व प्रधान जगपाल सिंह ने अनोखी मिशाल पेश की. उन्होंने अपनी विधवा बहू का धूमधाम से पुनर्विवाह कराकर उसकी फिर से नई दुनिया बसा दी. सिंह ने न केवल अपनी विधवा बहू की शादी कराई बल्कि बेटी की तरह कन्यादान करके घर से विदा किया. पूरे इलाके में उसने इस सराहनीय फैसले की प्रशंसा हो रही है.
दरअसल, सहारनपुर के बडगांव कस्बे के सावंत खेड़ी गांव के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के बेटे शुभम राणा की शादी वर्ष 2021 में मेरठ जिले के सलावा गांव की निवासी मोना से हुई थी. घर में शादी की खुशियां ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकीं. शादी के तीन महीने बाद ही शुभम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. बेटे की मौत के बाद जगपाल सिंह का दुख और बढ़ गया. वह अपनी बहू के भविष्य के लिए चिंतित रहने लगे. उन्होंने बहू को अपनी बेटी का दर्जा दिया और घर के सदस्यों से विचार-विमर्श करके उसका पुनर्विवाह करने का फैसला लिया. उन्होंने रिश्ते देखने शुरू कर दिए.
उन्होंने इस संबंध में अपनी बहू की राय भी ली. बहू ने जब हामी भर दी तो उन्होंने हरियाणा के गोलनी निवासी सागर से अपनी बहू का रिश्ता तय किया. सागर के परिवार से पहले से ही रिश्तेदारीए थी. वह रिश्ते में पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के भांजे भी लगते हैं. 4 दिसंबर को बारात आई. सराहनपुर कस्बे के एक बैंक्वेट हॉल में पूरे धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ.
सिंह ने अपनी बहू का कन्यादान भी लिया और बहू को बेटी की तरह उसे घर से विदा किया. उन्होंने कार और लाखों रुपये का सामान भी बहू को उपहारस्वरूप प्रदान किया. जगपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहू को हमेशा बेटी की तरह माना और उसके भविष्य को देखते हुए उसका पुनर्विवाह किया है. उन्होंने आगे बताया कि उनका भांजा सागर पढ़ा लिखा और संपन्न परिवार से है.
8,500 रुपये में मिल रही नई पल्सर, अब तक का सबसे बेस्ट ऑफर, चेक करें कितनी बने EMI
कश्मीर जाने के लिए बॉयफ्रेंड से की शादी, फिर बनीं बिन ब्याही मां; नीना गुप्ता ने बताई अपनी जिंदगी की सच्चाई!
IND v NZ 3rd T20: सूर्यकुमार यादव अहमदाबाद में तोड़ सकते हैं Virat Kohli का रिकॉर्ड... बस करना होगा ये काम
WhatsApp यूज़र्स की मौज! वीडियो बनाना हुआ और भी आसान, दिल खुश कर देगा ये नया मोड, देखें फोटो