शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी कुशनाम का मामला है. खेत में मिट्टी खुदाई के दौरान दो धातु के सिक्के मिले हैं, जिनके मिलने से गांव में अफरा तफरी मच गई और खेत से खजाना निकलने की अफवाह जनपद में आपकी तरह फैल गई. जिसकी सूचना पर तत्काल क्षेत्रीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और खेत की खुदाई बंद करा दी. शामली से की रिपोर्ट.
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर जब पुलिस खेत पहुंची और लोगों से पूछताछ शुरू की तो किसी ने भी सिक्के मिलने की बात नहीं स्वीकार की. हालांकि 3 सिक्कों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें दो सोने और एक चांदी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चांदी के सिक्के पर अरबी में रहमतुल्ला इब्ने मोहम्मद और सोने के एक सिक्के पर दूसरा कलमा लिखा है. फाइल फोटो.
कंगना रनौत से पूजा हेगड़े तक, इस हफ्ते इन सेलेब्स ने अपने फैशन सेंस से खींचा नेटिजेंस का ध्यान
सुष्मिता सेन ने फैमिली के साथ मनाया जश्न, सेलिब्रेशन में एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे- देखें PHOTOS
Photos: इंडियन बैंक के भीतर लॉकर उपभोक्ताओं ने शुरू किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा, जानें क्यों?
PHOTOS: हिमाचली बेटी बलजीत ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी