उत्तर प्रदेश के शामली में एक युवक का अनोखा मामला देखने को मिला है. दरअसल, युवक ने शामली कोतवाल से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई है. इससे पहले यह युवक एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक से शादी की गुहार लगा चुका है. वह 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर का है. उन्होंने अपनी जीवनसाथी की तलाश करने के लिए कोतवाल के यहां प्रार्थना पत्र भेजकर मदद मांगी है.
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों की शादी करने की योजना चलाई हुई है. वहीं, शामली के कैराना क्षेत्र का रहने वाला और दुकान पर बैठने वाला युवक अजीम मंसूरी खुद सरकार से अपनी शादी कराने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. युवक का कहना है कि उसे जीवनयापन करना एक समस्या नज़र आने लगा है. अजीम चाहता है कि उसके जीवनयापन में अब उसका साथ निभाने वाली धर्मपत्नी साथ में हो, लेकिन कम हाइट की वजह से सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है.
अजीम मंसूरी कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुड़वा कुआं के रहने वाले हैं. अजीम मंसूरी पिछले कई वर्षों से शादी की राह देख रहे हैं, लेकिन कम हाइट होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है. अजीम का कहना है कि मैं कोतवाली पर आया था. पुलिस वालों ने कहा है कि हम देखेंगे आपके लिए लड़की और जो लड़की मिल गई तो हम आपकी शादी करा देंगे. हमने एसडीएम, एसपी और कोतवाल से प्रार्थना पत्र दिया था कि हमारी शादी करा दीजिए और मेरी प्रार्थना पत्र पर गौर नहीं किया जा रहा.
वैसे अजीम की एक ख्वाहिश भी है कि जब इसकी शादी हो जाएगी तब यह हनीमून बनाने के लिए गोआ, शिमला और मनाली जाएगा. बता दें 2 महीने पहले अजीम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने के लिए गए थे, जब इन्होंने अपना शादी का प्रस्ताव योगी जी के सामने रखा तब योगी जी ने इनको कहा कि मेरी शादी तो खुद नहीं हुई तो मैं आपकी कैसे करा दूं.
कनिका कपूर ने गौतम के साथ शादी पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोलीं- 'परियों की कहानियां सच हो सकती हैं'
उर्फी जावेद ने अब कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस से लोगों को किया हैरान, देखें उनकी लेटेस्ट PICS
केजरीवाल संग केसीआर पहुंचे दिल्ली के सरकारी स्कूल, तस्वीरों में देखें बच्चों से रूबरू हुए KCR
दिव्या खोसला कुमार का ग्लैमरस लुक वायरल, फैंस ने भी जमकर की तारीफ, देखें लेटेस्ट PICS