Photos: चंद्रेशखर आजाद ’चंदू’ बनकर रहे थे बांसी, राजा चंगेरा की हत्या का था प्लान

सिद्धार्थनगर. स्वतंत्रता संग्राम के दूसरे दौर में सिद्धार्थनगर जिले के भू-भाग पर क्रांति की ज्वाला लगातार धधकती रही थी. यहां के अनेक सपूतों ने आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर किया था. सत्याग्रहियों का जोश देखकर एक अंग्रेजपरस्त राजा चंगेरा जिसे ऑनरेरी मजिस्ट्रेट का दर्ज प्राप्त था की हत्या करने के लिए क्रांतिवीर चंद्रेशखर आजाद भी एक बार बांसी आए थे. आइए इतिहास के कुछ पन्ने पलटते हैं...

First Published: