Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /bride muslim step mother talk to groom on instagram fixed wedding day on social media then...

हिन्‍दू बेटी के ल‍िए मुस्‍ल‍िम मां ने इंस्‍टाग्राम पर ढूंढा दूल्‍हा, शादी की तारीख पर कर ली तय और फ‍िर बारात वाले द‍िन...

up unique marriage viral news: आपने सुना होगा क‍ि जब भी शादी तय होती है तो लड़की वाले और लड़के वाले म‍िलते हैं. इसके बाद दोनों पक्ष शादी में क्‍या होगा और कैसे होगा इसको लेकर बातचीत होती है. तब जाकर शादी तय होती है और दुल्‍हन पक्ष वाले तैयारी करते हैं लेक‍िन उत्‍तर प्रदेश सोनभद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दुल्‍हन पक्ष वाले घर में सजावट करके, मंडप लगाकर और दुल्‍हन तैयार होकर दूल्‍हे का इंतजार करती रही लेक‍िन बारात आई ही नहीं. दुल्‍हन पक्ष वाले इस मामले को लेकर पुल‍िस स्‍टेशन भी गए लेक‍िन वहां जाकर जब सच्‍चाई का पता चला तो दबे पैर चुपचाप ही लौट आए. उन्‍होंने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं कराया है.

01

जब बारात न आए तो माता-पिता पर क्‍या गुजरती होगी आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र में लड़की की सौतेली मां ने जो क‍िया उसे जानकर हर कोई हैरान है. एक लड़की दुल्‍हन बनी और एक प‍िता ने बड़े अरमानों के साथ अपनी बेटी की शादी की तैयारी की पर जब सच्‍चाई उनके सामने आई तो उनके पैरों तले जमीन ख‍िसक गई.

02

सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में लड़की की सौतेली मां ने लड़के से इंस्‍टाग्राम पर बात करती थी. लड़के ने पुल‍िस को बताया क‍ि लड़की की मां मुझ पर शादी के ल‍िए राजी होने का दवाब बनाती थीं. लड़के का कहना है क‍ि जबरदस्‍ती ही मेरे हां क‍िए ब‍िना ही शादी की तारीख तय कर ली गई और मंडप भी सजा ल‍िया गया. इसमें मेरी कोई ज‍िम्‍मेदारी नहीं है.

03

लड़की की यह दूसरी मां है जो मुस्‍ल‍िम समुदाय से आती है. अब सवाल उठ रहा है क‍ि कैसे इंस्‍टाग्राम पर शादी तय करने के बाद पर‍िवार के लोग शादी की रस्‍मों की तैयारी में जुट गए. बताया जा रहा है क‍ि जब दूल्‍हा बारात लेकर नहीं आया तो लड़के पक्ष को फोन क‍िया गया तो वहां से जवाब आया क‍ि वह 11 बजे तक बारात लेकर आ जाएंगे.

04

जब बारात नहीं आई तो उन्‍होंने पुल‍िस का सहारा ल‍िया. जब यह मामला पुलिस स्‍टेशन पहुंचा तो पूरे मामले से पर्दा उठा. लड़के के प‍िता ने अपनी गलती मानकर ब‍िना कोई श‍िकायत करे हुए थाने से लौट आए.

05

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पंकज स‍िंह ने बताया है क‍ि न तो दुल्‍हन के प‍िता और न ही उसकी मां की तरफ से इस मामले में कोई श‍िकायत दी गई है. बल्‍क‍ि ब‍िना कोई छानबीन क‍िए हुए ही दुल्‍हन पक्ष ने शादी तय कर ली और सब तैयारी कर ली.

  • 05

    हिन्‍दू बेटी के ल‍िए मुस्‍ल‍िम मां ने इंस्‍टाग्राम पर ढूंढा दूल्‍हा, शादी की तारीख पर कर ली तय और फ‍िर बारात वाले द‍िन...

    जब बारात न आए तो माता-पिता पर क्‍या गुजरती होगी आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. उत्‍तर प्रदेश के सोनभद्र में लड़की की सौतेली मां ने जो क‍िया उसे जानकर हर कोई हैरान है. एक लड़की दुल्‍हन बनी और एक प‍िता ने बड़े अरमानों के साथ अपनी बेटी की शादी की तैयारी की पर जब सच्‍चाई उनके सामने आई तो उनके पैरों तले जमीन ख‍िसक गई.

    MORE
    GALLERIES