शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे बेहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 255 के पास ग्राम गौरियाकला के नजदीक यह कार हादसा हुआ. जयपुर के प्रताप नगर के रहनेवाले विजय अपनी कार से सपरिवार लखनऊ की तरफ जा रहे थे. तभी कार अनियंत्रित होकर पूरी तरह पलट गई.
इस हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल होकर फंस गए. दुर्घटना की तेज आवाज और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे परिवार का रेस्क्यू शुरू किया. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी को बाहर निकला. इस बीच पुलिस व यूपीडा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी.
पलटी हुई कार के साथ दोबारा कोई हादसा हाइवे पर न हो जाए. इसके लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया. इस बीच मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से कार सीधी कर हाइवे पर ही किनारे की ओर कर दी गई. इस हादसे में कार चला रहे विजय को भी चोटें आई हैं. कार में बैठीं उनकी पत्नी नेहा को मामली चोटें आई हैं.
घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है. इस कार में सवार दूसरे बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. ड्राइविंग सीट पर बैठे विजय का इलाज सीएचसी बांगरऊ में किया जा रहा है. इस हादसे में मारे गए बच्चे शुभ की लाश का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
बांगरमऊ के सीओ ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में यह कार हादसा हुआ. कार सवार 4 लोग एक ही परिवार के हैं. हादसे में एक बच्चे कि मौत हुई है. यह हादसा कैसे हुआ - इस बात की जांच की जा रही है. बांगरऊ सीएचसी के बाहर परिजनों की भीड़ लग गई थी.