Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /akanksha dubey why bhojpuri actress in varanasi sarnath hotel what happened 24 hours ago w...

Akanksha Dubey: आख‍िर बनारस के होटल में क्‍या कर रही थीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, क्‍या हुआ था 24 घंटे पहले? जानें हर ड‍िटेल

bhojpuri actress akanksha dubey suicide case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के बनारस के सारनाथ के एक होटल में आत्महत्या फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में मॉडल और अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर दी जान दी है. मूलरूप से भदोही जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थी और प्राप्त जानकारी के अनुसार वह प‍िछले एक महीने से सारनाथ के होटल में रहकर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही थी.

01

बताया जा रहा है क‍ि भोजपुरी अभ‍िनेत्री आकांक्षा दुबे का एक गाना आज यानी रविवार को रिलीज होने वाला था. आकांक्षा दुबे कल यानी शन‍िवार को किसी मित्र के बर्थडे पार्टी में गई थी.

02

रव‍िवार की सुबह जब आकांक्षा दुबे के सहयोगी द्वारा कमरे को खुलवाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके सूचना होटल मालिक को दी गई.

03

इसके बाद होटल मालिक को तत्काल सारनाथ होटल आने को कहा गया और मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. जब होटल का दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य देखा तो अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है.

04

इसके बाद घटनास्‍थल पर एसीपी कैंट सहित थाने की फोर्स पहुंच गई. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है और केस से जुड़े साक्ष्‍यों को जुटा रही है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्‍थल से साक्ष्‍य जुटा रही है.

05

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे अपने डांस को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. अभिनेत्री के साथ वह मॉडलिंग का भी काम करती थीं और अकसर फिल्‍म की शूट‍िंग के स‍िलस‍िले में वाराणसी आना-जाना चलता रहता था.

  • 05

    Akanksha Dubey: आख‍िर बनारस के होटल में क्‍या कर रही थीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे, क्‍या हुआ था 24 घंटे पहले? जानें हर ड‍िटेल

    बताया जा रहा है क‍ि भोजपुरी अभ‍िनेत्री आकांक्षा दुबे का एक गाना आज यानी रविवार को रिलीज होने वाला था. आकांक्षा दुबे कल यानी शन‍िवार को किसी मित्र के बर्थडे पार्टी में गई थी.

    MORE
    GALLERIES