वाराणसी. पर्यटकों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) दिल्ली से वाराणसी के बीच ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन का संचालन करेगा. 22 मार्च से शुरू होने जा रही इस ट्रेन के प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में कुल 156 सीटें होंगी. यात्रियों के लिए चार रात और पांच दिन का यात्रा पैकेज होगा. दिव्य काशी यात्रा ट्रेन में यात्रियों को वह सारी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे दिल्ली से वाराणसी तक का सफर और वहां ठहरना उनके लिए बेहतरीन अनुभव वाला होगा.
इस ट्रेन में रहने, खाने के अलावा वाराणसी के पर्यटक स्थलों में घूमने की भी सुविधा मिलेगी. किस श्रेणी का पैकेज कितने रुपये का होगा, इसके बारे में आईआरसीटीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी है. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास का एक व्यक्ति के लिए जहां 27800 रुपए होगा, वहीं दो लोगों को 24050 रुपए खर्च करने होंगे. इसी तरह सेकेंड एसी में एक व्यक्ति को जहां 21780 रुपए किराया देना होगा, वहीं दो व्यक्तियों के लिए कुल 19280 रुपए का किराया तय किया गया है.
‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन का संचालन दिल्ली से काशी के लिए 22 मार्च से होगा. आईआरसीटीसी के PRO के मुताबिक वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती मांग के मद्देनजर यह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद यहां जाने के प्रति पर्यटकों की दिलचस्पी को देखते हुए IRCTC ने यह ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
दुनिया का सबसे पुराना शहर के रूप में पहचाने जाने वाले बनारस की यात्रा को यादगार बनाने के लिए IRCTC ने दिव्य काशी यात्रा ट्रेन के यात्रियों को इस शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों तक टूर कराने का फैसला किया है. इस ट्रेन से जाने वाले यात्री बनारस और उसके आसपास के शहरों और महत्वपूर्ण स्थानों की सैर करेंगे. इन स्थानों में सारनाथ, काशी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर की सैर कर सकेंगे. साथ ही वे गंगा घाट पर होने वाली आरती और सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो भी देख सकेंगे. (भाषा के इनपुट के साथ)
IPL-2022 के सबसे बड़े फिनिशर हैं ये पांच खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक से लेकर लिविंगस्टोन तक शामिल
'खतरों के खिलाड़ी 11' फेम अनुष्का सेन ने साइन किया पहला कोरियन प्रोजेक्ट, शेयर की कोरियाई टीम संग तस्वीरें
'कुछ-कुछ होता है' से 'वीर-जारा' तक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकरा दिए थे इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर!
Sleep Facts: इंसान सोते हुए बिता देता है अपनी एक तिहाई जिंदगी, उठने के 5 मिनट बाद भूल जाता है अपने सपने