Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /ganga view cafe banarasi tea kulhad arrangement for candle light dinner know much more fac...

Ganga Cafe: फाइव स्टार कैफे, कुल्हड़ चाय, गंगा का नजारा... तस्वीरों में देखें काशी के गंगा व्यू कैफे का व्यू

बनारस को पर्यटन के केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यहां गंगा किनारों और घाटों को हर तरह से एक्सप्लोर किया जा रहा है और अब यहां गंगा व्यू कैफे चर्चा में है. इस कैफे की खास बात यह है कि यहां आप अपनी प्राइवेट पार्टी भी कर सकेंगे. तस्वीरों में देखें इस कैफे की तमाम खासियतें. अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट.

01

वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में यूपी की पहली टेंट सिटी तैयार हो चुकी है. इस टेंट सिटी (Tent City) में कई सारी खूबियां है जो इसे देश के दूसरे शहरों की टेंट सिटी से अलग करती हैं. बनारस (Banaras) में गंगा पार 30 हेक्टेयर में बने इस टेंट सिटी में अब पहला गंगा व्यू कैफे भी तैयार हो गया है. इस फाइव स्टार कैफे में लोग कुल्हड़ वाली बनारसी चाय की चुस्की भी ले सकतें हैं...

02

निरान टेंट सिटी के ऑपरेशन हेड अभिषेक भट्टाचार्य ने बताया यहां पर्यटक गंगा के खूबसूरत नजारे को निहारते हुए तमाम फेमस बनारसी स्वाद चख सकते हैं. इसके अलावा यहां कपल्स के लिए कैंडल लाइट डिनर का खास इंतजाम भी किया गया है.

03

रात के वक्त यहां से बनारस के अद्भुत घाटों की खूबसूरती को लोग बेहद करीब से निहारने के साथ यहां अपने बर्थडे और शादी के सालगिरह के पलों को भी खास बना सकते हैं.

04

गंगा व्यू कैफे में रूफटॉप रेस्तरां भी बनाया गया है. यहां से खूबसूरत गार्डन के बीच खुशनुमा माहौल में अपना पसंदीदा भोजन आप कर सकेंगे. लोगों की आस्था को किसी तरह की चोट न पहुंचे, इसके लिए इस कैफे में लिकर और नॉनवेज पर्यटकों को नहीं परोसा जाएगा.

05

इस गंगा व्यू कैफे के रूफ टॉप रेस्तरां से जहां एक तरफ लोग खूबसूरत घाटों का दीदार कर पाएंगे, तो दूसरी तरह यहां से सीधे तौर पर टेंट सिटी की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता हैं. भट्टाचार्य ने बताया कि बर्थडे और अन्य छोटी पार्टी के लिए यहां बुकिंग भी की जा सकेगी.

  • 05

    Ganga Cafe: फाइव स्टार कैफे, कुल्हड़ चाय, गंगा का नजारा... तस्वीरों में देखें काशी के गंगा व्यू कैफे का व्यू

    वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में यूपी की पहली टेंट सिटी तैयार हो चुकी है. इस टेंट सिटी (Tent City) में कई सारी खूबियां है जो इसे देश के दूसरे शहरों की टेंट सिटी से अलग करती हैं. बनारस (Banaras) में गंगा पार 30 हेक्टेयर में बने इस टेंट सिटी में अब पहला गंगा व्यू कैफे भी तैयार हो गया है. इस फाइव स्टार कैफे में लोग कुल्हड़ वाली बनारसी चाय की चुस्की भी ले सकतें हैं. साथ ही बनारसी चाट का स्वाद भी.

    MORE
    GALLERIES