वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (Kashi) को मंदिरों का शहर कहा जाता है. वैसे तो इस पवित्र नगरी में सुबह हो या शाम, हर समय घण्टे घड़ियाल की आवाज सुनाई देती है, लेकिन इसी काशी में कई ऐसी डरावनी जगहें हैं, जहां आज भी लोग आधी रात को गुज़रने से डरते हैं. डर की वजह भूत, प्रेत और पिशाच से जुड़ी है. हालांकि इन चीजों के बारे में पुष्टि तो नहीं की जा सकती लेकिन चर्चाओं का बाजार आएदिन गर्म रहता है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में जिन्हें लोग भूतिया बताते हैं.
वाराणसी (Varanasi) को चंदौली जिले से जोड़ने वाले गंगा पर बने राजघाट पुल (Rajghat Pool) को भूतिया पुल कहा जाता है. ये पुल गंगा पर बना है और कई सारे लोगों ने इस पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात के वक्त इस पुल पर कभी कभी अजीबो गरीब चीजें दिखती हैं. लोग यहां गुजरने से कतराते हैं.
वाराणसी के गंगा तट पर बसे चेतसिंह किले को भूतिया कहा जाता है. दिन के समय तो यहां चहल पहल रहती है लेकिन अंधेरा होते ही यहां सन्नाटा पसरने लगता है. कोरोना काल के वक्त एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि किले के गेट में हाथ डालकर वीडियो शूट कर रहे युवक को किसी रूह ने पकड़ लिया था. वह शख्स चिल्लाने लगा था. ऐसे कई किस्से इस किले से जुड़े हैं. हालांकि इस वीडियो का सच साफ नहीं हो पाया.
महाश्मशान मणिकर्णिका घाट (Manikarnika ghat) पर भी लोग आधी रात के समय जाने से डरते हैं. इस घाट पर 24 घंटे शवों का अंतिम संस्कार होता है. इस घाट पर भी कई बार ऐसी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, जिन्हें देखकर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है. मई 2020 में बीएचयू के डॉक्टर वीएन मिश्रा ने शव जलने का एक फोटो क्लिक किया था जिसमें शव के ऊपर एक आकृति दिखी थी, जिसे कई लोगों ने आत्मा कहा था लेकिन विज्ञान ने ऐसे दावों को नहीं माना.
इसके अलावा बीएचयू (BHU) में स्थित पोस्टमार्टम हाउस को भी लोग भूतिया कहते हैं. रात के अंधेरे में कमजोर दिल वाले यहां से गुजरने में भी कतराते हैं. किस्सों के मुताबिक कई बार यहां लोगों को अजीबो गरीब डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं. हालांकि कुछ समय पहले इस पोस्टमार्टम हाउस को यहां से शिफ्ट किया जा चुका है. (ये फोटो स्टोरी किंवदंतियों और सोशल मीडिया पर वायरल फोटो वीडियो पर आधारित है. News 18 Local इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता.)
क्या..? पिता-बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, माधुरी-श्रीदेवी तो ठीक, तीसरा नाम कर देगा हैरान!
Meerut News: देश-विदेश के सैलानियों को लुभा रहा मेरठ संग्रहालय, जानें खासियत
मोहल्ले की लड़की से प्यार, 8 साल गुपचुप चला रिलेशन…यूं फैमली को लगी भनक…खड़ा हो गया बखेड़ा
Shark Tank... के जज कमाते हैं इतने करोड़, सबसे अमीर है ये शार्क, सबसे कम कमाते हैं अनुपम मित्तल-नमिता थापर