यह रोप वे भारत को एक खास क्लब में शामिल करने जा रहा है. इसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण, तार व पाइप शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है. पीएम मोदी ने इसकी नींव रखी है तो वाराणसी में इसे लेकर भारी उत्साह है. क्या आप जानते हैं इसकी लागत क्या होगी? इससे लोगों का क्या क्या फायदे होंगे? सारे डिटेल्स बताती अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट.
वाराणसी. भारत अब दुनिया ऐसा तीसरा देश होगा, जहां पब्लिक रोप वे ट्रांसपोर्ट (Rope Way Transport) शुरू होगा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस (Banaras) में इसकी नींव रखी. साल 2025 तक इस रोप वे के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद पर्यटक और श्रद्धालु आसानी से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के द्वार पहुंच आशीर्वाद ले सकेंगे. 644.49 करोड़ की लागत से इसका निर्माण शुरू हो गया है. नींव रखने के साथ ही इसके मॉडल की पूरी तस्वीर भी सामने आ गई है.
कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक प्रस्तावित इस रोप वे ट्रांसपोर्ट में कुल 5 स्टेशन होंगे. कैंट स्टेशन पर इसका मुख्य स्टेशन बनाया जाएगा. इसके अलावा काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनेगा. हालांकि गिरजाघर चौराहे पर बने स्टेशन पर यात्री उतर नहीं सकेंगे. अब आपको बताते हैं कि इससे आपका कितना समय बचेगा.
इस रोप वे के निर्माण के बाद कैंट स्टेशन से गोदौलिया का सफर महज 16 मिनट में पूरा होगा. अभी तक सड़क मार्ग से इसे पूरा करने में करीब 45 से 50 मिनट का समय लगता है क्योकि शहर का ये इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है. इस रोपवे की कुल दूरी 3.8 किलोमीटर होगी. लेकिन इसकी शुरुआत सबसे पहले किस रूट से होगी?
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे काशी में बन रहा है. पहले चरण में वाराणसी कैंट से गोदौलिया के बीच इसे चलाया जाएगा. देशी विदेशी पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग सफर कर पाएंगे.
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड इसे तैयार कर रहा है. बोलीविया देश के लापाज़ और मेक्सिको के बाद भारत दुनिया का तीसरा देश होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल होगा. अब जानें कि हर रोज इस रोपवे पर कितना ट्रैफिक होगा.
जानकारी के मुताबिक शहर में करीब 50 मीटर की ऊंचाई से इस रोप वे पर 150 ट्रॉली कार चलेगी. एक ट्राली कार में एक बार में 10 यात्री सवार हो सकेंगे. रोप वे स्टेशन से हर डेढ़ मिनट में यात्रियों को ट्रॉली मिलेगी. इस रोप वे से हर घण्टे करीब 6000 लोग यात्रा कर सकेंगे. पूरे दिन में करीब 16 घण्टे इसका संचालन किया जाएगा. इस तरह पूरे दिन में करीब 96 हजार यात्री इससे सफर कर पाएंगे.
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत