वाराणसी. रात में विश्वनाथ मंदिर कैसा लगता होगा, यह कल्पना कई शिवभक्तों के मन में घुमड़ती होगी. इन दिनों इस विश्वनाथधाम की फिनिशिंग का काम चल रहा है. याद दिला दें कि इसी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथधाम का लोकार्पण करेंगे. और मंदिर का रख-रखाव करने वाले चाहते हैं कि लोकार्पण से पहले मंदिर की फिनिशिंग का काम खत्म हो जाए. इसीलिए, मंदिर में दिन-रात काम लगातार जारी है. इस बीच पहली बार रात में विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर बने मंदिर चौक की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरें देखकर आपका मन भी शिवमय हो जाएगा. फोटो व इनपुटः उपेंद्र कुमार द्विवेदी
ये तस्वीर मणिमाला के लिए बनाई गई गैलरी और शिखर की है. इस गलियारे में मणिमाला के मंदिर बनाए गए हैं, जहां देवी देवताओं को प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया जाएगा.
फिलहाल मंदिर में गर्भगृह से लेकर मंदिर चौक तक निर्माण अपने अंतिम चरण में है. गर्भगृह की दीवारों से लेकर दरवाजे तक को साफ किया जा रहा है.
दो दिन की आंशिक और एक दिन की पूर्णबंदी के बाद भक्तों के लिए फिलहाल मंदिर खोल दिया गया है. मंगला आरती से लेकर शयन आरती तक भक्तों के दर्शन जारी रहे और भक्त भी विश्वनाथ की इस नई काशी के दर्शन पाकर आनंदित हुए.
जो विग्रह निर्माण के दौरान हटाए गए थे, उनको भी स्थापित कर दिया गया है. ऐसे 27 विग्रहों की स्थापना की गई है. मणिमाला की दीवारों की नक्काशी रात की रंगबिरंगी रोशनी में चमक रही है, दमक रही है.
करीब 12 साल पहले मंदिर की दीवारों पर लगाए गए एनामेल पेंट भी हटाए जा चुके हैं. प्रशासनिक अफसरों की माने तो लोकार्पण से 3 दिन पहले यानी 10 दिसंबर को पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा. सुरक्षा को लेकर लखनऊ से आई टीम ने भी मंदिर पहुंचकर जायजा लिया.