वाराणसी. 5 अगस्त को देश में 500 साल पुराना सपना पूरा हुआ और राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया. पूरे देश में इस दिन को पर्व के रूप में मनाया गया. इस दिन का उत्साह राम भक्तों में भी देखा गया. ऐसे में वाराणसी पर्यटन विभाग कोरोना के कारण बीच मझधार में फंसी नइया अब राम नाम के पतवार के सहारे फिर से चलाने की जुगत में लगा हुआ है. (Photo: News 18)
जी हां, वाराणसी पर्यटन विभाग काशी से अयोध्या तक टूर पैकेज की शुरुआत कर रहा है ताकि सोया हुआ पर्यटन तीर्थाटन के जरिये एक बार फिर जागे. (File Photo)
राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के बाद से ही काशी में अयोध्या नगरी को लेकर काफी चर्चा रहा है. ऐसे में राम भक्त अयोध्या भी जाना चाह रहे हैं लेकिन कोरोना और सवारी गाड़ियों के दिक्कत के कारण अभी उनका ये सपना अधूरा ही रह जाए रहा है. ऐसे में पर्यटन विभाग ने प्राइवेट टूर पैकेज की घोषणा की है ताकि आम नागरिक जो अयोध्या जाना चाहें वो आराम से जा सकें. (Photo: News 18)
वाराणसी में पहले भी काशी से अयोध्या के लिए बसें चला करती थी लेकिन अब बात कुछ और है. अब अयोध्या जाने वाले लोगो की संख्या बढ़ गई है. लेकिन कोरोना ने इस रफ्तार को रोक दिया. एक बार फिर अनलॉक शुरू हो चुका है ऐसे में इस सुविधा को फिर से लागू करने की कवायद भी शुरू हो गई है. (File Photo)
वाराणसी पर्यटन विभाग प्राइवेट ट्रेवल कंपनियों से सम्पर्क कर रहा है ताकि काशी से अयोध्या तक की बस सेवा शुरू की जा सके और यात्रियों को काशी से अयोध्या और अयोध्या से काशी के दर्शन के लिए पैकेज की शुरुआत हो. इस योजना से काशी में सोया हुआ पर्यटन जगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जो घरेलू सैलानी हैं वो फिर से अपनी यात्रा शुरू कर सकें. (Photo: News 18)
आम भाषा में कहा जाए तो वाराणसी पर्यटन विभाग अब धार्मिक टूरिज़्म को बढ़ावा दे रहा है. इसी के मद्देनजर पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि काशी से अयोध्या के लिए प्राइवेट बस सेवा की शुरुआत जल्द ही करवाई जाएगी. इसके लिए प्राइवेट ट्रैवल कंपनियों ने बात की गई है ताकि वो अपने सुविधा और यात्रियों के सुविधा के अनुसार एक पैकेज बनाएं. इस पैकेज को शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग पूरी तरह से मदद करेगा. (Photo: News18)
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव
PICS: पंजाबी एक्ट्रेस Kainaat Arora की अदाओं पर फिदा हैं लोग, दिव्या भारती की हैं चचेरी बहन