धर्मनगरी वाराणसी की खूबसूरती अपने आप में एक कहानी है. यहां के घाटों की कथा ऐसी है कि तमाम मोह आपके भंग हो सकते हैं. गंगा के किनारे बसी यह नगरी किसी भी पर्यटक को लुभा सकती है.
इन घाटों की खूबसूरती में तड़का और लग जाता है जब ठंड के मौसम नें सात समंदर पार से विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षी आते हैं. ऐसे समय में लोग नौकाविहार का अवसर छोड़ना नहीं चाहते.
यह मौसम है यहां साइबेरियन पक्षियों के आने का. गंगा के पास इन पक्षियों का जमावड़ा देखा जा सकता है. पर बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर प्रशासन की ओर से यह उद्घोषणा लगातार करवाई जा रही है कि इन पक्षियों को दाना न डालें.
नावों की सैर करने वालों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क है. वह लगातार नाविकों को चेतावनी दे रही है कि आपकी नाव पर जो भी मुसाफिर हैं उन्हें लाइफ जैकेट जरूर पहनाएं.
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह कहते हैं कि वैसे तो ये कुल 4 महीने ही बनारस में गंगा की लहरों के साथ ये पक्षी अठखेलियां करते हैं, लेकिन इस बार ये इंसानों के लिए खतरा बन गए हैं.
दशाश्वमेघ जोन के डिप्टी एसपी अवधेश पांडेय ने बताया कि घाटों और गंगा में नाव से सैर करने वाले पर्यटक इन पक्षियों को दाना खिलाया करते हैं. इन्हें रोकने के लिए जल पुलिस व स्थानीय पुलिस गंगा में नाव के जरिये गश्त करते हुए अनाउंसमेंट कर रही है.