Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /varanasi tent city heavy devastation due to weather havoc many luxury villas blown away in...

वाराणसी में मौसम का कहर: टेंट सिटी में भारी तबाही, आंधी में उड़े कई लक्जरी विला, बुकिंग बन्द

Tent City Varanasi: आंधी और बारिश के बीच मंगलवार की रात वाराणसी में गंगा पार बने टेंट सिटी में भारी तबाही हुई है. जानकारी के मुताबिक, आंधी बारिश से टेंट सिटी के 8 से ज्यादा लक्जरी विला पूरी तरह बर्बाद हो गए.

01

वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में बिगड़े मौसम के मिजाज ने कहर ढा दिया है. आंधी और बारिश के बीच मंगलवार की रात वाराणसी में गंगा पार बने टेंट सिटी में भारी तबाही हुई है.

02

जानकारी के मुताबिक आंधी और बारिश से टेंट सिटी के 8 से ज्यादा लक्जरी विला पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. इसके अलावा टेंट सिटी की बैरिकेडिंग वॉल भी गिर गई. 

03

आंधी-बारिश से हुए इस तबाही में दो लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि निरान टेंट सिटी के जनरल मैनेजर अभिषेक भट्टाचार्य ने किसी कैजुअल्टी से इनकार किया है. भारी तबाही के बाद टेंट सिटी के बुकिंग को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया हैं. इसके अलावा सभी पर्यटकों को आधी रात को ही वहां से शिफ्ट किया गया है. अभिषेक भट्टाचार्य ने बताया कि टेंट सिटी में मौजूद सभी पर्यटकों को शहर के लक्जरी होटल में सुरक्षित भेजा गया था, जिसमे लगभग सभी गेस्ट सुबह सवेरे चेक आउट भी कर दिया. 

04

बता दें कि आंधी बारिश के कारण टेंट सिटी की बिजली भी गुल हो गई है. अभिषेक ने बताया कि दो दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. उसके बाद सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही इसे दोबारा शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस आंधी बारिश में टेंट सिटी को लाखों का नुकसान हुआ है.

05

वाराणसी में आधी बारिश के बाद टेंट सिटी में हुए तबाही पर अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि, 'इसका उद्घाटन करने बड़े-बड़े आए थे… समापन पर कौन आ रहा है?. ' अखिलेश के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहें हैं.

  • 05

    वाराणसी में मौसम का कहर: टेंट सिटी में भारी तबाही, आंधी में उड़े कई लक्जरी विला, बुकिंग बन्द

    वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में बिगड़े मौसम के मिजाज ने कहर ढा दिया है. आंधी और बारिश के बीच मंगलवार की रात वाराणसी में गंगा पार बने टेंट सिटी में भारी तबाही हुई है.

    MORE
    GALLERIES