Home / Photo Gallery / uttarakhand /almora anju lata completed her bachelor in education now becomes delivery girl

अल्मोड़ा: अंजू लता ने 10 साल पहले किया था बीएड, नौकरी नहीं मिली तो अब बन गई डिलीवरी गर्ल

न्यूज़ 18 लोकल' से बातचीत करते हुए डिलीवरी गर्ल अंजू लता ने बताया कि वो 1 महीने से डिलीवरी पार्सल का काम कर रही है. उनका कहना है कि काम छोटा या फिर बड़ा नहीं होता. आप उस काम को कैसे करते हैं वह देखने वाली बात है. (रिपोर्ट- रोहित भट्ट)

01

'न्यूज़ 18 लोकल' की एक्सक्लूसिव खबर में अल्मोड़ा की डिलीवरी गर्ल को अब हर कोई जानने लगा है. पिछले दिनों लखनऊ में बुर्खा पहनी एक पार्सल गर्ल का वीडियो वायरल हुआ था, जो स्विगी का बैग कंधों पर टांगे डोर टू डोर सेल कर रही थी.

02

वैसा ही अल्मोड़ा में भी देखने को मिला एक लड़की अपने कंधे में डिलीवरी का बैग लेकर लोगों तक पार्सल पहुंचा रही है.

03

'न्यूज़ 18 लोकल' से बातचीत करते हुए डिलीवरी गर्ल अंजू लता ने बताया वह 1 महीने से डिलीवरी पार्सल का काम कर रही है. आइए हम आपको 10 ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें अंजू लता अपनी पूरी दिनचर्या का काम करती हैं.

04

डिलीवरी गर्ल अंजू लता सुबह 8 बजे घर से निकल जाती है और डिलीवरी ऑफिस पहुंचकर अपना काम शुरू करती हैं.डिलीवरी ऑफिस पहुंचने के बाद अपने बैग में डिलीवरी के पैकेट को लेती है.

05

अंजू लता बताती हैं वह रोजाना 25 से 30 पैकेट देती हैं.अल्मोड़ा के करीब 6 किलोमीटर के दायरे में वह पैकेट बांटती हैं.

06

डिलीवरी के सामान बांटने में लड़कों के बीच एकमात्र अंजू लता काम करती हैं. अंजू लता 2013 में B.Ed कर चुकी है और अब डिलीवरी का सामान घर-घर तक पहुंचाती है.

07

हर दिन की तरह अंजू लता ऑनलाइन डिलीवरी के पैकेट को लोगों को देती है. अंजू लता का कहना है काम छोटा या फिर बड़ा नहीं होता. आप उस काम को कैसे करते हैं वह देखने वाली बात है.

08

सुबह 9 बजे से लेकर शाम करीब 4 बजे तक वह पैकेट देती हैं. धूप और बारिश में अंजू लता पैकेट बांटने का काम करती हैं.

  • 08

    अल्मोड़ा: अंजू लता ने 10 साल पहले किया था बीएड, नौकरी नहीं मिली तो अब बन गई डिलीवरी गर्ल

    'न्यूज़ 18 लोकल' की एक्सक्लूसिव खबर में अल्मोड़ा की डिलीवरी गर्ल को अब हर कोई जानने लगा है. पिछले दिनों लखनऊ में बुर्खा पहनी एक पार्सल गर्ल का वीडियो वायरल हुआ था, जो स्विगी का बैग कंधों पर टांगे डोर टू डोर सेल कर रही थी.

    MORE
    GALLERIES