अल्मोड़ा. शिक्षक का काम सिर्फ अपने स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही नहीं होता, बल्कि समाज में एक नागरिक का कर्तव्य क्या हो, यह बताना भी होता है. कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं अल्मोड़ा में कंटरमैन के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले जमुना प्रसाद तिवारी. इस शिक्षक दिवस के मौके पर आइए जानते हैं ऐसे अनोखे शिक्षक और उनके काम के बारे में. द्वाराहाट के राजकीय इंटर कालेज बटुलिया के शिक्षक जमुना प्रसाद तिवारी कंटेनर को डस्टबिन बनाकर क्षेत्र में निशुल्क बांटते हैं. स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले तिवारी को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
शिक्षक जमुना प्रसाद तिवारी द्वाराहाट क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज बटुलिया में जीव विज्ञान प्रवक्ता पद पर तैनात हैं. वे पिछले 5 साल से कॉलेज से बचे खाली समय में खाली कनटेनरों से डस्टबिन बनाकर सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में निशुल्क बांटते हैं, ताकि जगह-जगह कूड़ा न फैले. इसलिए लोग उन्हें कंटरमैन कहने लगे हैं. इस काम के लिए उन्हें 2016 में राज्यपाल पुरस्कार और 2017 में शैलेश मटियानी पुरस्कार मिल चुका है.
टैलेंट से भरा है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का परिवार, जानिए कितना लकी होगा फैमिली में आने वाला नया सदस्य
विराट कोहली को प्रपोज करने वाली क्रिकेटर के साथ लंदन में घूम रहे अर्जुन तेंदुलकर, तस्वीर सामने आई
सेंट लॉयन... एक कमजोर सा लड़का कैसे बना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन? जानिए- गुरदर्शन मंगत की कहानी
PHOTOS: ट्रिपल आईटी के छात्रों ने बनाई ई-बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 50 किमी