उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 31 हज़ार के पार पहुंच गई है. इस बीच चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में जारी है. देहरादून से लेकर उत्तराखंड के तमाम ज़िलों में चूंकि सारे उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है इसलिए प्रत्याशी तहसील परिसरों या कलेक्ट्रेट में पहुंचकर पर्चे दाखिल कर रहे हैं और इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ देखी जा रही है. चिंता की बात यह है कि राजनीतिक दल कोविड-19 का पालन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
कोविड संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. उत्तराखंड में 24 घंटों में मिलने वाले नए केसों के आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए, जिनके मुताबिक 2439 नए केस मिले और कोविड से 13 मौतें भी हुईं. कोविड के इस तरह फैलने और चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई तमाम पाबंदियों के बावजूद राजनीतिक दल पुलिस और ज़िला प्रशासन की नाक के नीचे प्रोटोकॉल की अनदेखी कर रहे हैं.
बागेश्वर तहसील परिसर में प्रत्याशियों के साथ कई लोग तहसील परिसर पहुंच रहे हैं. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर अनदेखी करते हुए दिख रही है. न तो कोई मास्क लगा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का तो सवाल ही नहीं. गुरुवार को जनपद में भाजपा के उम्मीदवार चंदनराम दास के साथ ही कांग्रेस के रणजीत दास, आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार जैसे नेता परचे भरने पहुंचे तो इस तरह के नज़ारे दिखे.
हालांकि कोविड को देखते हुए चुनाव आयोग ने नामांकन के दौरान जुलूस, रैली की मनाही की थी, लेकिन कार्यकर्ता और प्रत्याशी अति उत्साह में दिखे. नामांकन के दौरान नारेबाजी भी हुई, भीड़ भी जुटी और तहसील मार्ग में कई बार जाम की स्थिति रही. आज शुक्रवार को भी बागेश्वर में तीन और नामांकन दाखिल होने को लेकर सुगबुगाहटें रहीं.
कुल मिलाकर बागेश्वर और कपकोट में आचार संहिता और कोविड नियमों की धज्जियां जमकर उड़ाई गईं. मूकदर्शक बनी रही बागेश्वर पुलिस से जब बात की गई तो उनका कहना था कि कोई शिकायत करेगा तभी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, महामारी के दौर में पुलिस, प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों के ढुलमुल रवैये को लेकर लोगों का कहना है कि बेबस जनता पर ही चलान किए जाते हैं.
वहीं, रुद्रपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सतपाल ठुकराल हाथ में सैनिटाइजर की शीशी और पीपीई किट पहनकर नामांकन करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे. कुछ दिन पहले ही बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए सतपाल नामांकन स्थल पर आकर्षण का केंद्र रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने से लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए.
नई Range Rover स्पोर्ट की बुकिंग शुरू, तस्वीरों में देखें इसकी खासियत और खूबसूरती
PM मोदी से मिलने के लिए बेताब रुड़की का शौर्य, दिल्ली जाकर बताएगा ब्राज़ील में कैसे जीता शूटिंग का मेडल
‘धाकड़’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत संग नजर आए Lock Upp कंटेस्टेंट्स, पायल रोहतगी की मौजूदगी ने चौंकाया
दुनिया की वो जगहें जहां तापमान 70 डिग्री के ऊपर चला जाता है