उत्तराखंड के चमोली जिले में बसे शानदार हिल स्टेशन औली में कारोबारी गुप्ता बंधुओं के बेटों की आलीशान शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. औली अपनी खुबसूरती के लिए इतना मशहूर है कि इसे उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
भारत से जाकर साउथ अफ्रीका में बसे चर्चित कारोबारी गुप्ता बंधुओं अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता ने बेटों की शादी के लिए उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन औली को चुना.
मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता बंधुओं के बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गई थी, जहां गुरुवार को बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी धूमधाम से संपन्न हई, वहीं शनिवार को छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक भी विवाह बंधन में बंध गए.
बताया जाता है कि इस शाही शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. सजावट के लिए स्विट्जरलैंड से फूल मंगाए गए थे. शादी में आए मेहमानों को भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर से ले जाया गया.
इस शाही शादी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, योगगुरु स्वामी रामदेव, चिदानंद मुनि, आचार्य बालकृष्ण आदि शरीक हुए.
गुप्ता बंधुओं की मां और दूल्हे की दादी अंगूरी देवी ने कहा कि उन पर भगवान बद्रीविशाल और बाबा केदार की कृपा हुई है जो उन्हें अपने पोतों की शादी को देवभूमि में कराने का सौभाग्य मिला. उन्होंने प्रार्थना की कि उनके बच्चे कभी भी ऐसा काम न करें जो भारत और मां गंगा के खिलाफ हो.