चमोली ज़िले के आदि बदरी स्थित भगवान आदि नारायण मंदिर के कपाट आज मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. चार धाम समेत अधिकतर मंदिरो के कपाट जहां सर्दियों में 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं आदि बदरी मंदिर के कपाट एक माह के लिए बंद होते हैं और श्रद्धालुओं के लिए 11 महीने खुले रहते हैं.
आज प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद भगवान आदि बदरी मन्दिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए.
आदि बदरी धाम के कपाट जहां पौष मास की संक्रांति को एक माह के लिए बंद होते हैं और मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धआलुओं के लिए खोले जाते हैं.