चमोली में आज एक बारात की ख़ुशियां तब मातम में बदल गईं जब बारातियों को ले जा रही मैक्स खाई में गिर गई. दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 9 घायल हो गए. बचाव कार्य में आपदा प्रबंधन इंतज़ामों की भी पोल खुल गई. उचित उपकरणों के अभाव में एक घंटे तक घायल गाड़ी में फंसे रहे. फ़र्स्ट एड का भी कोई इंतज़ाम मौके पर नहीं था.
यह दुर्घटना चमोली ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर बाइपास के पास हुई. मैक्स के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किए गए.
लेकिन राहत कार्य में संसाधनों की कमी साफ़ नज़र आई. स्थानीय लोग और पुलिस घायलों की सहायता को जितने तत्पर थे उतनी तेज़ी से कर नहीं पाए क्योंकि उचित संसाधन ही नहीं थे.
वाहन सवार सभी लोग घाट विकासखंड के मटई गांव के रहने वाले हैं और गांव से बारात में गोपेश्वर आ रहे थे. बाइपास पर वृद्धाश्रम के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
इस दौरान आपदा विभाग की नाकामी भी सामने देखने को मिली. रेस्क्यू का सामान न होने के चलते तीन घायलों को एक घंटे तक वाहन के अंदर ही फंसा रहना पड़ा.