सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब में बर्फ को हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है. अब श्रद्धालुओं के साथ ही गुरुद्वारा कमेटी को भी तीर्थ के कपाट खुलने का इंतज़ार है. यात्रा का जायज़ा लेने 19 मई को उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू भी पहुंचेंगे. इससे पहले यहां तैयारियां कहां तक पहुंची हैं? तस्वीरों में देखें नितिन सेमवाल की रिपोर्ट.
चार धाम यात्रा के साथ उत्तराखंड एक और प्रसिद्ध तीर्थ यात्रा के लिए तैयार है. 15250 फीट पर स्थित सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए 22 मई को खुल रहे हैं और इससे पहले यहां सेना ने रास्ता खोल दिया है, तो गुरुद्वारे में भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. श्रद्धालुओं की बुकिंग भी फुल हो रही है.
हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं. भारतीय सेना के जवानों ने यहां ग्लेशियर काटकर पैदल रास्ता बना दिया है. पूरे धाम में बर्फ को साफ कर दिया गया है और धाम में पवित्र झील में जमी बर्फ भी पिघल गई है.
हेमकुंड साहिब में तेज़ी के साथ बर्फ पिघल रही है. 8 से 10 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियर हेमकुंड साहिब में पिघल चुके हैं. इसका कारण उत्तराखंड में इस साल पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी का असर माना जा रहा है. बर्फ पिघलने के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है.
गोविंद घाट गुरुद्वारा ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि यात्रा के लिहाज़ से हेमकुंड साहिब में बिजली, पानी, सुचारू हो चुका है. दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते ठप पड़ी इस यात्रा में इस बार रिकॉर्ड तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है इसलिए कारोबारी भी खुश हैं.
रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंचने की संभावना का एक कारण है कि गोविंदघाट से लेकर घांघरिया तक सभी होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है. गुरुद्वारों में भी तीर्थ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जा चुकी है. अगर आपको इस यात्रा के लिए प्लान करना है, तो बुकिंग के लिहाज़ से आपको तत्परता दिखाना चाहिए.
अक्षय कुमार से लेकर कार्तिक आर्यन तक, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर फेल हुए ये सितारे, मेकर्स को उठाना पड़ा करोड़ों का नुकसान
WTC Final: एक दो नहीं भारत की जीत में 5 कंगारू खिलाड़ी हैं रोड़ा, अकेले मैच जिताने का रखते हैं हुनर, प्रदर्शन लाजवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final की प्लेइंग XI में 7 नाम तय, बाकी 4 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर, किसकी होगी एंट्री