उत्तराखंड का मौसम पिछले दो तीन दिनों से बेहतर हुआ है और कई जगह धूप खिली है. धूप खिलने से औली जैसे स्थानों पर बर्फ का आनंद लेने और खेलों की प्रैक्टिस करने के लिए पर्यटक पहुंचने लगे हैं, तो मौसम खुलने के बाद बद्रीपुरी की कुछ मनोरम तस्वीरें सामने आ सकी हैं. इन तस्वीरों में पूरी बद्रीपुरी बर्फ से ढंकी नज़र आ रही है. वहीं, चमोली ज़िले में पहाड़ों में जहां तापमान -5 डिग्री तक है, तो ज़मीन से खौलता हुआ पानी निकल रहा है, जहां ठंड के मारे गर्माहट लेने पहुंच रहे हैं.
इधर, औली में पिछले दिनों भारी बर्फ गिरने के बाद अब यहां पर्यटक जमकर स्कीइंग कर रहे हैं. धूप खिलने से मौसम सुहाना हो गया है. औली में लगभग चार से पांच फीट तक बर्फ जमी है पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि बर्फबारी के बाद पहाड़ों में ठंड पड़ रही है, लेकिन सुंदर नज़ारों के साथ ही हैरतअंगेज़ चित्र भी दिख रहे हैं.
'कुछ-कुछ होता है' से 'वीर-जारा' तक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकरा दिए थे इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर!
Sleep Facts: इंसान सोते हुए बिता देता है अपनी एक तिहाई जिंदगी, उठने के 5 मिनट बाद भूल जाता है अपने सपने
ग्रेनेड और बम लेकर उड़ान भर रहे थे पाकिस्तानी ड्रोन, पुलिस ने मार गिराया; देखें तस्वीरें
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 साल बाद फिर से ट्रेन सेवा शुरू, देखें तस्वीरें