चंपावत. ज़िले (Champawat) के स्वांला (Swanla) में पहाड़ी कटिंग (Hill Cutting for road) के चलते पूरी तरह से खाई में समा गई है. इसकी वजह से टनकपुर से पिथौरागढ़ (Tanakpur to Pithoragarh) ऑल वेदर सड़क (All Weather Road) पिछले 10 दिन से बन्द है. इसके चलते अब दो सीमांत ज़िलों चंपावत (Champawat) और पिथौरागढ़ (Pithoragarh) का जनजीवपन प्रभावित होने लगा है. सड़क बन्द होने से दोनों ज़िलों में सब्ज़ी (Vegetables) के दाम 30 फ़ीसदी बढ़ गए हैं. इसके अलावा खाद्य सामग्री और बिल्डिंग मैटीरियल के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. एनएच के अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद हैं लेकिन इस सड़क पर आवाजाही जल्दी शुरु होती नज़र नहीं आ रही.
न्यूज़ 18 की टीम मौके का जायज़ा लेने स्वांला में उस जगह पहुंची जहां सड़क बंद है और अब भी लगातार भूस्खलन हो रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी जल्द ही सड़क खुलने की बात तो कर रहे हैं लेकिन जबकि मौके की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.
यहां इस ऊंची पहाड़ी को काटना बेहद दुश्कर काम है और ऐसा लगता नहीं कि 15 दिन से पहले यहां गाड़ियों की आवाजाही के लिए सड़क खुल पाएगी.
मौजूदा स्थिति से स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है. स्थानीय व्यापारी कैलाश अधिकारी इस हालत के लिए काम कर रही कंपनी को दोषी ठहराते हैं और कह रहे हैं कि इसके काम करने की रफ़्तार को देखते हुए लगता नहीं कि महीने भर से पहले सड़क शुरु हो पाएगी.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा