उत्तराखंड में बारिश जैसे रास्तों की दुश्मन बनी हुई है. भूस्खलन और नदियों-गदेरों के कटाव की वजह से जगह-जगह रास्ते बाधित हो रहे हैं. चंपावत में तो मंगलवार रात को एनएच 9 से 10 मीटर सड़क ही बह गई. इसके बाद ज़िला प्रशशासन हरकत में आया और इस रास्ते को रोक दिया. इसकी वजह से टनकपुर-चंपावत रस्ता बाधित हो गया और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए. मंगलवार रात को टनकपुर जा रही बस भी फंस गई थी जिसके यात्रियों को बाद में ज़िला ने दूसरी गाड़ी से टनकपुर भेजा.
टनकपुर-ककराली गेट और चम्पावत से वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया क्योंकि इससे आगे जाना ही संभव ही नहीं रहा.
चूंकि वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं थी इसलिए ये बैरिकेडिंग तक आ जा रहे थे, जहां से उन्हें वापस भेजा जा रहा था.
स्थानीय प्रशासन अपने वादे पर खरा उतरा और 17 घण्टे में खाई को पाटकर रास्ता खोल दिया. इसके बाद वहां फंसे वाहनों को निकाला गया.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics