यशपाल आर्या- साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या एक बार फिर कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं. राज्य के प्रमुख दलित चेहरों में एक यशपाल आर्य को कांग्रेस ने उनकी पुरानी सीट बाजपुर से ही चुनाव मैदान में उतारा है. बाजपुर से यशपाल सिटिंग विधायक भी हैं. हालांकि बाजपुर में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता यशपाल को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. जिसमें प्रमुख नामों में शामिल हैं जगतार सिंह बाजवा. जिनकी पत्नी सुनीता टम्टा बाजवा लंबे समय से बाजपुर से कांग्रेस टिकट के लिए मेहनत कर रही थीं. यशपाल को टिकट मिलने पर सुनीता टम्टा बाजवा कांग्रेस से बगावत कर सकती हैं. (फोटो साभार-फेसबुक प्रोफाइल)
तिलकराज बेहड़- पूर्व कैबिनेट मंत्रीऔर वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ इस बार रुद्रपुर की जगह किच्छा विधानसभा से चुनाव मैदान में होंगे. हालांकि इस सीट पर बेहड़ की उम्मीदवारी का काफी विरोध था. लेकिन इसके बावजूद बेहड़ किच्छा से टिकट लेने में सफल रहे. बेहड़ का मुकाबला यहां बीजेपी के वर्तमान विधायक राजेश शुक्ला से होगा. (फोटो साभार-फेसबुक प्रोफाइल)
Khatron Ke Khiladi 12: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनकी तस्वीरें- देखिए रुबीना, शिवांगी सहित अन्य की पहली झलक
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, यहां देखें PHOTOS
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें