देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड की सबसे बड़ी पहचान यहां की प्राकृतिक खूबसूरती है. हर साल करोड़ों लोग यहां पर्यटक और श्रद्धालुओं के रूप में आते हैं. यह खूबसूरती बनी रहे इसलिए हर साल हरेला पर्व में सरकार और विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संगठन लाखों पौधे रोपित करते हैं ताकि यह हरियाली और सुंदरता बनी रहे. 71% वन क्षेत्र के साथ देश का ऑक्सीजन टैंक कहे जाने उत्तराखंड में ऑक्सीजन पैदा करने वाले पेड़ कम न हों इसलिए बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स यानी बीएसएफ़ ने वृक्षारोपण अभियान में एक बड़ा बीड़ा उठाया है. बीएसएफ़ देश भर में 10 लाख फल, फूल और छायादार वृक्ष लगाने का अभियान शुरु कर चुका है. इनमें से डेढ़ लाख पौधे उत्तराखंड में लगाए जाने हैं.
गुरुवार को बीएसएफ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला, देहरादून कैंपस में कमांडेंट राजकुमार नेगी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बीएसएफ की तरफ से सहायक कमांडेंट सुनील सोलंकी और जवान शामिल हुए.
कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया फ़ोर्स का लक्ष्य पूरे देश में 10 लाख वृक्षारोपण का है. यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण में एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच देहरादून में 500 पौधे को रोपित किए जा चुके हैं.
16 जुलाई से 31 जुलाई तक पौधरोपण का दूसरा चरण भी शुरु हो गया है. मुख्य तौर पर बरगद, आंवला, नीम, गुलमोहर के पौधे रोपित किए गए हैं.
Nitish Birthday Special: जेपी आंदोलन से 'सुशासन बाबू' तक कुछ ऐसी है नीतीश कुमार की कहानी
भारतीय आर्मी ने बनाया अपने ढंग का 'सीक्रेट स्वदेशी वॉट्सएप', कैसा है ये?
नेचुरल ब्यूटी हैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस Amala Paul, हर लुक में ढाती हैं कहर, देखिए PHOTOS
आज से लगातार 5 दिन मिलेगा सस्ता सोना, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा