चंपावत उपचुनाव को लेकर एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तूफ़ानी चुनाव प्रचार की खबरें हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी हफ्ते में हरीश रावत की कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह कभी हलवाई के अवतार में दिखे तो कभी काफल प्रेमी के रूप में. अब चिलचिलाती धूप में हाईवे पर अकेले धरना देते हुए उनका एक वीडियो चर्चा में है, जो उन्होंने हाईवे की बदहाली के विरोध में दिया. इधर, सीएम धामी की भी एक रोचक तस्वीर है, जिसमें वह सड़क किनारे भुट्टे का स्वाद लेते दिखे.
चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में प्रचार करने के बाद गुरुवार दोपहर जब हरीश रावत हरिद्वार के लिए निकले, तो नेशनल हाईवे 109 की हालत देखकर रुक गए. मोटाहल्दू के पास उन्होंने अपने वाहनों को रुकवाया और सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों पर नाराज़गी जताते हुए अकेले ही सड़क पर बैठकर धरना दे डाला.
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल से भी इस धरने का वीडियो जारी किया. उन्होंने लिखा, 'लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक की रोड के लिए लगभग 8 महीने पहले मैंने हरीशचंद्र दुर्गापाल व कांग्रेसजनों के साथ इस सड़क को दुरुस्त करने की कवायद की थी. लोगों को तकलीफ न हो, इसलिए हम धरने पर बैठे थे. इस प्रश्न को उठाया था. कुछ दिन काम चला, फिर ठप हो गया. अब भी बहुत धीमी गति से चल रहा है.' इसके बाद रावत ने एक अल्टीमेटम भी दिया.
चंपावत से निकलते हुए धरने के मूड से पहले करीब चार दिन चुनाव प्रचार के दौरान रावत अपने पुराने अंदाज़ों में भी दिखे. सूखीढांग बाज़ार में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेसियों के साथ काफल का ज़ायका चखते चखाते नज़र आए. जब गहतोड़ी के लिए प्रचार व जनसंपर्क करने चंपावत बाज़ार में निकले तो दिग्विजय कार्की की मिठाई की दुकान में हरीश रावत जलेबी बनाते दिखे.
टिहरी कार्यक्रम से लौटने के बाद सीएम धामी का काफ़िला पीलीभीत रोड से निकल रहा था. रास्ते मे भुट्टे बेच रहे एक ठेले के पास धामी रुके और ठेले से एक गर्म गर्म भुट्टा लेकर खाने लगे. सादगीपसंद धामी गृहनगर खटीमा में कभी मूंगफली तो कभी चाट के ठेले पर भी पहुंचते देखे जा चुके हैं. वैसे भी पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के बाद अब भुट्टे सिकने की महक जगह जगह उड़ रही है.
पिता के साथ बेटी ने उड़ाया फाइटर जेट, भारतीय वायुसेना में बन गया इतिहास, तस्वीरें देख हो जाएगा गर्व
फाइटर जेट खरीदने की तैयारी में नौसेना, राफेल और सुपर हॉर्नेट पर है नज़र; देखें तस्वीरें
Prachi Singh Photos: बारिश में प्राची सिंह का लोनावला वाला लुक वायरल, शॉर्ट्स और टी-शर्ट में दिया पोज
काम की बात: ट्रू वायरलेस Earphones नहीं कर रहे हैं काम, तो आसान टिप्स सें करें समाधान