देहरादून. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के माजरी ग्रांट में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना का शुभारंभ किया. योजना का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को बधाई देते हुए कहा कि कृषि मंत्री रहते हुए सुबोध उनियाल ने नए-नए कॉन्सेप्ट पर काम किया है. एकीकृत आदर्श ग्राम योजना एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो मील का पत्थर साबित होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्वतीय क्षेत्र में सिंचाई के साथ ही मशीनीकरण पर फ़ोकस करने की आवश्यकता है. जैविक खेती उत्तराखण्ड की विशेषता है, जिसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वैल्यू एडीशन एवं ब्रांड की आवश्यकता है. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए एक अम्ब्रेला ब्राण्ड शीघ्र ही शुरू किया जाएगा.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना काल में जहां सभी क्षेत्रों में मंदी आई है, कृषि के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार कृषि के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नाबार्ड के अध्यक्ष डॉक्टर चिंतला से उत्तराखण्ड में मैकेनाइजेशन को बढ़ावा दिए जाने का अनुरोध किया.
नाबार्ड के चेयरमैन डॉक्टर जीआर चिंतला ने देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में भी कृषि क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने कहा कि नाबार्ड ग्रामीण कृषि के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में सुधार के साथ ही उत्तराखण्ड को जैविक खेती पर फोकस करना चाहिए.
PHOTOS: शिमला में बारिश और धुंध, दिन में दिखा रात जैसा नजारा, वाहनों की रफ्तार थमी
मिलिए भारतीय मूल की 5 फीमेल शेफ से, जिनके हाथों में है स्वाद का जादू
मंडी में बारिशः पहली ही बारिश में जलमग्न हुई बल्हघाटी, खेतों और घरों में घुसा पानी
PHOTOS: 7 जुलाई को कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा संग सात फेरे लेंगी बॉक्सर स्वीटी बूरा