Home / Photo Gallery / uttarakhand /daughters of uttarakhand who brought laurels to the state

Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम

उत्तराखंड वैसे तो वीरों की भूमि कहा जाता है लेकिन यहां की बेटियां भी राज्य का नाम कई क्षेत्रों में रोशन कर रही हैं. आज हम उत्तराखंड की इन्हीं बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं. रिपोर्ट-हिना आज़मी, देहरादून

01

गौरा देवी-उत्तराखंड के ऊंचे- ऊंचे पहाड़ और वादियां आज बेहद खूबसूरत लगते हैं. कई बार इन हरे भरे पेड़ो को बचाने के लिए आंदोलन हुए हैं लेकिन दुनिया भर में मशहूर 'चिपको आंदोलन' पर्यावरण प्रेमियों के लिए पर्यावरण बचाने के संग्राम की शुरुआत थी. इसमें सबसे पहली चिंगारी जलाई थी उत्तराखंड की बेटी गौरा देवी ने, जिन्हें आज भी दुनिया चिपको आंदोलन की नायिका के रूप में याद करती है. पेड़ काटने भाई लोगो...

02

बछेंद्री पाल- आज उत्तराखंड की बेटियां ऊंचे पहाड़ों पर तिरंगा लहरा रही है लेकिन अगर बात करें भारत की एवरेस्ट फतेह करने वाली महिला की तो वह हैं बछेंद्री पाल, जो 1980 के दशक में एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराकर दुनिया की पांचवीं महिला पर्वतारोही बनी.

03

श्वेता चौबे-खाकी वर्दी में जुर्म पर ताबड़तोड़ कार्यवाई करने वाली उत्तराखंड के पौड़ी जनपद की कप्तान श्वेता चौबे को लेडी सिंघम कहा जाता है क्योंकि यह बेहद तेजतर्रार पुलिस ऑफिसर हैं. यह देहरादून की एसपी सिटी भी रहीं हैं.

04

वंदना कटारिया-राष्ट्रीय खेल हॉकी में टोक्यो ओलम्पिक जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करने वाली वंदना कटारिया उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली है. मैदान में ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाने वाली वंदना कटारिया जीवन मे संघर्ष किया लेकिन हर लड़की के लिए वह आदर्श बन गई.

05

ऋतु खंडूरी-उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा स्पीकर के पद पर आसीन ऋतु भूषण खंडूरी, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सैनिक जनरल बी सी खंडूरी की बेटी हैं और आईएएस राजेश भूषण बेंजवाल की पत्नी हैं.

06

दिव्या रावत-अपनी नौकरी छोड़कर मशरूम की खेती शुरू कर और महिलाओं व युवाओं को मशरूम की खेती से जोड़कर रोजगार की राह खोलने वाली दिव्या रावत आज एक बड़ी इंडस्ट्री सौम्या फूड प्राइवेट लिमिटेड की मालकिन हैं. देहरादून की रहने वाली मशरूम गर्ल दिव्या रावत उत्तराखंड के मशरूम को देश- विदेश में भी भेज रही हैं.

07

नितिका कौल- पुलवामा हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल मेजर विभूति ढौंढियाल की पत्नी नितिका कौल अपने पति की शहादत के बाद टूटी नहीं बल्कि अपना पूरा जीवन उन्होंने देश की सेवा में लगा दिया. वह भी भारतीय सेना में सेवा दे रही हैं.

08

मीनाक्षी- उत्तराखंड की ऐपण गर्ल के नाम से मशहूर मीनाक्षी उत्तराखंड की लोककला ऐपण पर काम कर देश को पहाड़ की संस्कृति ऐपण से जोड़ने का काम कर रही हैं.

09

उर्वशी रौतेला- बॉलीवुड इंडस्ट्री की डीवा उर्वशी रौतेला उत्तराखंड की रहने वाली हैं, जिन्होंने साल 2012 के मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में खिताब अपने नाम किया था. आज उर्वशी रौतेला एक जाना माना नाम हैं.

10

शिवांगी जोशी-'यह रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी उत्तराखंड की बेटी हैं. शिवांगी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उनकी क्यूटनेस और इमोशनल किरदार ने देश के लोगों को खूब एंटरटेन किया है.

  • 10

    Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम

    गौरा देवी-उत्तराखंड के ऊंचे- ऊंचे पहाड़ और वादियां आज बेहद खूबसूरत लगते हैं. कई बार इन हरे भरे पेड़ो को बचाने के लिए आंदोलन हुए हैं लेकिन दुनिया भर में मशहूर 'चिपको आंदोलन' पर्यावरण प्रेमियों के लिए पर्यावरण बचाने के संग्राम की शुरुआत थी. इसमें सबसे पहली चिंगारी जलाई थी उत्तराखंड की बेटी गौरा देवी ने, जिन्हें आज भी दुनिया चिपको आंदोलन की नायिका के रूप में याद करती है. पेड़ काटने भाई लोगों को रोकने के लिए गौरा देवी गांव की महिलाओं के साथ मिलकर पेड़ से चिपक गई थी.

    MORE
    GALLERIES