विधायक बनने के लिए दल बदलना आम बात हो गई है. उत्तराखंड चुनाव के माहौल में अब तक 18 नेता ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरी पार्टी का दामन थामा और चुनाव का टिकट पा लिया. इन दल बदलू नेताओं को टिकट देने में बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी कोई भी पीछे नहीं रही लेकिन बाज़ी मारी कांग्रेस ने. बीजेपी के छह नेताओं को कांग्रेस ने टिकट दिया जबकि बीजेपी में ऐसे दलबदलू उम्मीदवारों की संख्या चार है. बीएसपी ने चार और आम आदमी पार्टी ने तीन दलबदलुओं को चुनावी मैदान में उतारा है. एआईएमआईएम ने भी कांग्रेस छोड़कर आए एक नेता को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ओमगोपाल रावत : पूर्व विधायक रहे रावत बोल्ड नेता माने जाते हैं. 2017 में सुबोध उनियाल के बीजेपी में शामिल होने के बाद ओमगोपाल को नरेंद्र नगर से बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था. 2022 में भी उनियाल को ही बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया तो नाराज़ रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस ने उन्हें नरेंद्र नगर से उम्मीदवार भी बना डाला. यहां रावत पूर्व कांग्रेसी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
सरिता आर्या : महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सरिता आर्या साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर नैनीताल से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन 2022 के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल के सिटिंग विधायक संजीव आर्या बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. सरिता को कांग्रेस से टिकट न मिलना तय था. इन समीकरणों के चलते सरिता बीजेपी में शामिल हो गईं और बीजेपी ने उन्हें नैनीताल से प्रत्याशी घोषित कर दिया.
संजीव आर्या : अपने पिता यशपाल आर्या के साथ साल 2017 में बीजेपी में शामिल हुए संजीव नैनीताल से बीजेपी के विधायक चुने गए थे. यशपाल की घर वापसी के साथ ही वह भी तीन महीने पहले कांग्रेस में शामिल हो गए. ऐसे में संजीव को सिटिंग विधायक देख कांग्रेस ने भी उन्हें नैनीताल से अपना प्रत्याशी बनाने में देर नहीं की.
सुनीता टम्टा बाजवा : 2017 में कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी प्रत्याशी यशपाल आर्या के खिलाफ ऊधम सिंह नगर ज़िले की बाजपुर सीट से चुनाव लड़ी सुनीता के पति जगतार सिंह बाजवा कृषि कानून के विरोध में बनी किसानों की संयुक्त किसान संघर्ष समिति के चेहरों में से एक रहे. सुनीता कांग्रेस के टिकट की उम्मीद लगाए बैठी थीं, लेकिन यशपाल आर्या की वापसी के बाद सुनीता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं और आप ने उन्हें बाजपुर से उम्मीदवार भी बनाया.
अन्य नेता : बाजपुर के बीजेपी नेता और टिकट न मिलने से नाराज़ विजयपाल जाटव बीएसपी में शामिल हुए और उम्मीदवार बने. खटीमा में आम आदमी पार्टी से टिकट की आस टूटी तो रमेश राणा बीएसपी में जाकर चुनाव मैदान में हैं. जसपुर के कांग्रेसी नेता सुनुस खान अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हो गए हैं. जसपुर के ही आम आदमी पार्टी के नेता अजय अग्रवाल ने बीएसपी ने उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आज़मा रहे हैं. गदरपुर से बीएसपी नेता जरनैल सिंह काली ने आप के चेहरे के तौर पर ताल ठोकी है और हल्द्वानी से कांग्रेस छोड़ने वाले मुस्लिम नेता मतीन सिद्दीकी को AIMIM ने प्रत्याशी बनाया है.
एयर होस्टेस लुक में दिखीं एक्ट्रेस Mahi Shrivastava तो कल्लू ने लिए मजे, बोले- 'किस फ्लाइट में जॉब मिला है'
कनिका कपूर को था शक, पति गौतम का परिवार नहीं करेगा उन्हें स्वीकार, खुद किया वजह का खुलासा
BSNL का धांसू ऑफर! एक बार रिचार्ज करा कर 1 साल से ज़्यादा तक करें फ्री कॉलिंग, पाएं डेटा भी
Cannes Closing Ceremony: दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल लुक, रफल्ड साड़ी में दिखा उनका खूबसूरत अंदाज