कोहरे में लिपटी योगनगरी ऋषिकेश, विज़िबिलिटी काफ़ी कम होने से थमी गाडियों की रफ़्तार... देखें तस्वीरें

कोहरे के साथ ही योगनगरी में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है जिससे बचने में आग की गर्मी मददगार नज़र आ रही है.

01

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है. योगनगरी ऋषिकेश और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के चलते विज़िबिलिटी बेहद प्रभावित हुई है और गाड़ियों की रफ़्तार थम सी गई है. कोहरे से ऋषिकेश-बदरीनाथ, ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हुए हैं. 

02

कोहरे के साथ ही योगनगरी में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है जिससे बचने में आग की गर्मी मददगार नज़र आ रही है.

03

ऋषिकेश में सुबह जगह-जगह लोग आग जलाकर सर्दी से जूझते दिखे.

04

विज़िबिलिटी की स्थिति यह है कि बंमुश्किल पता चल पा रहा है कि वहां एक टेलीफ़ोन टावर भी है.

05

सुबह शहर के मुख्य चौराहों पर वाहन रेंगते नज़र आ रहे थे.

  • 05

    कोहरे में लिपटी योगनगरी ऋषिकेश, विज़िबिलिटी काफ़ी कम होने से थमी गाडियों की रफ़्तार... देखें तस्वीरें

    पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है. योगनगरी ऋषिकेश और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के चलते विज़िबिलिटी बेहद प्रभावित हुई है और गाड़ियों की रफ़्तार थम सी गई है. कोहरे से ऋषिकेश-बदरीनाथ, ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हुए हैं. 

    MORE
    GALLERIES