देहरादून. उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने नई पहल की है. जिसमें जीएमवीएन अपनी पुरानी बस को मोड्युलेट कर के 3 लोगों के लिए होटल जैसा आराम देने की तैयारी कर ली है. आठ लाख की लागत से तैयार कर इस बस में हर उस सुविधा को दिए जाने की कोशिश है जोकि किसी टूरिस्ट को होटल में मिलती है. इस बस में सोफा, टीवी, एसी और माइक्रोवेव जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
रेडी टू मूव इन बसों के लिए अब रूट तैयार किये जा रहे हैं. जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने कहा कि फिलहाल इन बस का किराया तय नहीं किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि औसतन 15 से 20 हजार तक किराया रखने का प्लान है.
बताया जा रहा है कि यह बस 200 किलोमीटर का दायरा भी तय करेगी. टूरिज्म एक्सपर्ट प्रवीण रांगड़ इस पहल को प्रदेश के पर्यटन के लिहाज से बेहतर मान रहे हैं.
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय