चारधाम यात्रा को लेकर इस बार यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और भारी संख्या में लोग चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम खुलने के पहले दिन यहां रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पहुंचे तो पूरे यात्रा मार्ग पर भक्तों का हुजूम दिखता रहा. चारधाम यात्रा टिहरी ज़िले से भी होकर गुज़रती है और चंबा यात्रा का मुख्य पड़ाव है. यहां यात्रियों का कहना है कि रास्ते बेहतर होने से यात्रियों को सुविधा हुई है. वहीं, कांग्रेस ने अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया.
ऑल वेदर प्रोजेक्ट के चलते चारधाम यात्रा रूट और ऋषिकेश से गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे का चौड़ीकरण होने से चारधाम व अन्य यात्रियों को भी राहत मिल रही है. चंबा में ट्रैफिक लोड कम करने के लिए ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत चंबा बाईपास से टनल के ज़रिये चारधाम यात्रा रूट को डायवर्ट किया गया है, जिससे घंटों लगने वाले ट्रैफिक जाम के साथ ही लोगों के समय की बचत हो रही है.
कुछ यात्रियों ने उत्तराखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने बेहतर व्यवस्था की. यात्रा मार्ग में उन्हें कहीं कोई परेशानी नहीं हुई. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व विधायक मनोज रावत ने सरकार से धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की सलाह दी.
यह भी गौरतलब है कि 6 मई को केदारनाथ के कपाट खुले तो करीब 10,000 लोगों के लिए इंतज़ाम होने और 12,000 लोगों की प्रतिदिन लिमिट होने के बावजूद धाम में सुबह ही 35,000 से ज़्यादा लोग पहुंच गए. दोपहर तक यह आंकड़ा करीब 40,000 श्रद्धालुओं का हो गया. इससे धाम में अफरातफरी, रहने की जगह व खाने पीने की किल्लत जैसी समस्याएं भी पेश आईं.
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले
PHOTOS: झांसी के 13 साल के अर्शप्रीत के हुनर की दुनिया दीवानी, नाम पर दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड