उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश एक तरफ पर्यटन का लुत्फ लेने का बहाना बन रही है, तो दूसरी तरफ रोज़मर्रा के जीवन को अस्त व्यस्त करने का कारण भी. कम से कम चार ज़िलों में बिजली आपूर्ति प्रभावित है, तो पांच से छह ज़िलों में सड़क मार्ग ठप हो जाने की खबरें हैं. चुनाव प्रचार हो या शादी या सामान्य जनजीवन, सब कुछ प्रभावित है और पहिए थम गए हैं.
इधर, रास्तों पर बर्फ से पहियों के फिसलने की समस्या खड़ी होने से एक बारात के सामने कठिन स्थिति बन गई. उत्तरकाशी की यमुनाघाटी में बर्फबारी के चलते बारातियों समेत एक दूल्हे को NH94 राडी टॉप के पास 5 किमी पैदल चलना पड़ा. इस रास्ते में बारातियों को नाचते गाते देखा गया, तो गाड़ी को धक्का लगाने पर मजबूर दूल्हे को परेशान.
PHOTOS: दिल्ली-NCR हुआ तरबतर, रविवार को मेहरबान हुआ मानसून
IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो ने लगातार 4 पारियों में 50 से अधिक रन बनाए, स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का
PICS: ट्रांसपेरेंट्स साड़ी में बवाल दिखीं 'Pushpa' की विलन दक्षयानी, एक्ट्रेस की खूबसूरती ने जीता फैंस का दिल
जुलाई 2022: पहले सप्ताह में मुंडन के 3 मुहूर्त, देखें विवाह, खरीदारी का शुभ समय