रानी डॉगी के मालिक अशोक और खुद रानी को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत न हो. रानी के मालिक अशोक का कहना है कि रानी को एक बार स्कूटी से गिर गयी थी. जिसके बाद रानी कभी भी बिना हेलमेट के स्कूटी पर नही बैठती. साथ ही न अपने मालिक अशोक को बिना हेलमेट के गाढ़ी चलाने देती है.
वहीं डॉगी रानी को देखते ही स्थानीय लोग भी सबक ले रहे हैं. वहीं बृजभूषण अग्रवाल का कहना है कि ये उन लोगों के लिए सबक है, जो बिना हेलमेट पहने घर से निकलते हैं. साथ ही कहना है कि सभी लोग रानी जसा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो कही लोगों की जान बच सकती है.
देश में बाइक एक्सीडेंट ममले में हर साल हजारों लोग अपनी जान गवां देते हैं. जिसका बड़ा कर्ण हेलमेट न पहनना है, लेकिन अगर रानी जैसे समझदार सभी लोग बने तो कई लोगों की जान बच सकती है.