योगी आज दोपहर 1:30 बजे के करीब अपने विशेष विमान से देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचे. जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया. यात्रा पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की तस्वीरें ट्वीट कर लिखा 'देवभूमि उत्तराखंड के दो दिवसीय प्रवास के मध्य श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा का विचार अलौकिक सुख की अनुभूति प्रदान कर रहा है। देवाधिदेव महादेव के धाम पर उनके दर्शन का सौभाग्य मिलना उन्हीं की कृपा का प्रतीक है। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।'
वहां से दोनों मुख्यमंत्री सुरक्षाबलों के साये में केदारनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के लोगों की कुशलक्षेम और पूरे देश में शांति का वातावरण बना रहे, इसका निवेदन करने के लिए बाबा केदार के द्वार पर आए हैं.
मंदिर दर्शन के बाद केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने निरीक्षण किया. योगी आदित्यनाथ ने 2013 की त्रासदी के बाद किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं के विश्वास की बहाली के साथ ही भारत की अस्मिता, सांस्कृतिक केंद्रों और मानबिंदुओं की पुनर्स्थापना भी हुई है.
केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के काम के बारे में योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विस्तार से समझाते रहे. सोमवार सुबह योगी और रावत बदरीनाथ धाम जाएंगे और वहां दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को केदारनाथ में सेना के बैंड की धुन बजते ही अपने आपको रोक न सके और थिरकने लगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन को आए मुख्यमंत्री रावत बैंड के बजते ही ताली बजाते हुए थिरकने लगे. उनके साथ कुछ ही फासले पर खडे़ योगी भी उनकी हौसला बढ़ाते हुए नजर आए.
सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर पढ़ें उनकी लिखी खूबसूरत कविताओं की चुनिंदा पंक्तियां
Assam Flood: असम को आपदा से नहीं मिल रही राहत, 29 जिलों में बाढ़ के हालात बिगड़ने से बढ़ी परेशानियां
Chardham: बद्रीनाथ में विदेशी कर रहे पिंडदान व तर्पण, गंगोत्री में विदेशी जोड़े की हिंदू रीति से शादी की धूम
कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे रणवीर सिंह, हाई-स्ट्रीट फैशन में दिखा एक्टर का कूल अंदाज