PHOTOS: ITBP ने इन दुर्गम चोटियों से ढूंढ़ निकाले 7 विदेशी नागरिकों के शव
सेंट्रल हिमालय में नंदा देवी बहुत कठिन चोटियों में से एक गिनी जाती है. बता दें कि मई आखिरी में एक विदेशी पर्वतारोही दल नंदा देवी चोटी की तरफ बढ़ते हुए ग्लेशियर में खो गया था.
आईटीबीपी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें यह दिखाया गया है किस तरह उसके जांबाजों ने नंदा देवी जैसे कठिन ग्लेशियर से 7 विदेशी नागरिकों की बॉडी लाने के लिए मेहनत की.
2/ 5
सेंट्रल हिमालय में नंदा देवी बहुत कठिन चोटियों में से एक गिनी जाती है. बता दें कि मई आखिरी में एक विदेशी पर्वतारोही दल नंदा देवी चोटी की तरफ बढ़ते हुए ग्लेशियर में खो गया था.
विज्ञापन
3/ 5
आईटीबीपी ने उन विदेशी मेहमानों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया था. इस मुश्किल ऑपरेशन में जवानों ने 7 से 8 पर्वतारोहियों के शव ढूंढ़ निकालने में कामयाबी हासिल की है.
4/ 5
आईटीबीपी के दल ने कठिन परिस्थितियों में इन शवों को बेस कैंप तक पहुंचा दिया है. आठवें बचे हुए एक विदेशी नागरिक को खोजने का सिलसिला मौसम खराब होने के चलते रोक दिया गया है.
5/ 5
आईटीबीपी की टीम ने यह वीडियो बीते जून 22 को शूट किया था, जिसे अब जारी किया गया है.