Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड में कोविड के वैरिएंट्स को लेकर चिंता का माहौल साफ दिखना शुरू हो गया है. देहरादून ज़िला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए नए सिरे से प्रतिबंध और गाइडलाइन बताना शुरू कर दी है.
देहरादून. उत्तराखंड ने ताज़ा कोरोना संक्रमण को देखते हुए पर्यटन को लेकर नए सिरे से गाइडलाइन जारी की हैं. अब मसूरी में वीकेंड के दौरान केवल 15,000 पर्यटकों को ही आने की अनुमति दी जाएगी. यही नहीं, इसके अलावा भी पर्यटकों को कई और प्रोटोकॉल्स का पालन करना अनिवार्य होगा. इस बारे में ज़िला प्रशासन पूरा ब्योरा तैयार कर रहा है, जिसकी संक्षिप्त जानकारी देहरादून के ज़िला मजिस्ट्रेट ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये दी. अगर आप मसूरी जाने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो जानिए कि आपको किन गाइडलाइनों का पालन करना होगा.
डीएम आर राजेश कुमार ने ट्विटर पर गुरुवार को लिखा, 'वीकेंड पर मसूरी केवल 15,000 लोग ही आ सकेंगे. आने वाले पर्यटकों के लिए अनिवार्य होगा कि वो 72 घंटे के भीतर की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखें.' आपको बता दें कि यह नियम पहले ही लागू किया था, जब नैनीताल और मसूरी में वीकेंड के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच कोविड हिदायतों की धज्जियां उड़ने की सुर्खियां चर्चा में आई थीं. अब आपको बताते हैं कि आखिर पर्यटकों की संख्या सीमित करने के ताज़ा फैसले के पीछे क्या वजह है.
इस हफ्ते के शुरू में नैनीताल ज़िले में कोरोना के डेल्टा प्लस के वंश के ही AY 2 वैरिएंट का संक्रमण तीन मामलों में पाया गया था. जुलाई के महीने में जिन 15 सैंपलों को एनसीडीसी में जांच के लिए भेजा गया था, उनमें से तीन में AY 2 की पुष्टि हुई थी. हालांकि ये तीनों ही मरीज़ रिकवर हो चुके, लेकिन फिर भी इससे चिंता बढ़ी. हाल में, पौड़ी गढ़वाल ज़िले में भी इस वैरिएंट का पहला केस बीते सोमवार को मिला था, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर आया.
इन घटनाक्रमों के मद्देनज़र राज्य में लगे कोविड कर्फ्यू के बारे में फैसला इस तरह लिया गया कि लागू प्रतिबंधों को 7 सितंबर तक जारी रखने के निर्देश दिए गए. तीसरी वेव की आशंका के बीच स्कूलों, कॉलेजों के लिए अलग से दिशानिर्देश जारी किए गए थे. अब पर्यटकों के लिए नए सिरे से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसके चलते पर्यटक कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं.
डीएम कुमार के ट्वीट पर कुछ लोगों ने पूछा कि जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज़ लग चुके हैं क्या उन्हें भी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी? तो इस बारे में उत्तराखंड सरकार की मौजूदा गाइडलाइन के मुताबिक RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन के दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट, कोई एक दस्तावेज़ आपको साथ रखना होगा.
जब आपस में भिड़े रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना, जड्डू ने खो दिया था आपा, विराट को करना पड़ा था बीच-बचाव
टर्की में एंजॉय कर रहे समांथा-विजय देवरकोंडा, 'खुशी' में शेयर की एक्टर्स ने फोटो, 4 साल बाद दिखेंगे फिर साथ
पाकिस्तान के लिए किन 5 गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट? दिग्गजों से भरी है लिस्ट