उत्तराखंड चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन शुक्रवार को था और कई दिलचस्प और खास तस्वीरें लगातार सामने आईं. ऋषिकेश सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार जयेंद्र रमोला जब नामांकन के जुलूस के दौरान बागी नेता सजवान से टकराए तो एक क्षण ऐसा आया कि वह सजवान के पैरों में गिर गए. वहीं, श्रीनगर विधानसभा में दो दिग्गजों धनसिंह रावत और गणेश गोदियाल का आमना सामना हुआ, तो असहजता के बीच शिष्टता की तस्वीर बनी. रोचक मुकाबले वाली टिहरी सीट से भी नामांकन को लेकर खास रंग सामने आया.
कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और बागी शूरवीर सिंह सजवान जब नामांकन के लिए तहसील के गेट पर एक दूसरे के सामने पड़े, तब? पहले तो दोनों के समर्थकों ने जय जयकार की और फिर माहौल कुछ तनावपूर्ण हो गया. अचानक ही कांग्रेस प्रत्याशी रमोला ने सजवान के पैर पकड़ लिये और नामांकन न करने की गुहार लगाई. तो क्या सजवान माने?
एक दूसरे के खांटी राजनीतिक विरोधी और श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे धनसिंह रावत और गणेश गोदियाल एक दूसरे के गले मिलते दिखाई दिए. दरअसल ये झलक देखने को तब मिली, जब दोनों दिग्गज नामांकन के हंगामे के दौरान एक दूसरे के सामने आ गए. कुछ पल के लिए दोनों असहज हुए लेकिन जल्द ही दोनों ने असमंजस को छुपाकर एक दूसरे का अभिवादन किया. वहीं, कुछ नेता फोटो खिंचवाते भी दिखे.
पौड़ी जनपद में नामांकन के अंतिम दिन श्रीनगर से कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कोटद्वार से भाजपा की ऋतुभूषण खंडूड़ी, लैंसडौन से कांग्रेस की अनुकृति गुसाईं रावत सहित निर्दलीय और अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन किए. इस दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए.
Throwback: 18 सालों में इतनी बदल गईं Pawan Singh की एक्ट्रेस Sonali Joshi, एक वजह से चौपट हो गया करियर!
Cannes के रेड कार्पेट पर लड़खड़ा गईं दीपिका पादुकोण, ऑरेंज ट्रेल गाउन में हो गया कॉन्फिडेंस LOW!
GT vs RR: आईपीएल इतिहास में 7वीं बार 700 का आंकड़ा पार, जोस बटलर बने सुपरमैन
पीएम मोदी ने जो बाइडन, फुमियो किशिदा और एंथनी अल्बनीज को गिफ्ट में दी ये चीजें