देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत उपचुनाव में भाजपा के जो 40 नेता प्रचार अभियान में उतरेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे खास है. पिछले दिनों उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रह चुके सीएम योगी इस बार चुनावी सभा को संबोधित करने राज्य में आएंगे. योगी के अलावा धामी के प्रचार अभियान में केंद्र सरकार के मंत्री, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और धामी कैबिनेट के चेहरे भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी, नरेश बंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ धामी कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज, धनसिंह रावत और रेखा आर्य जैसे नाम भी उस लिस्ट में शामिल हैं, जो धामी के लिए प्रचार मैदान में उतरेंगे.
चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के विधायकी छोड़ने से खाली हुई सीट पर धामी उम्मीदवार के तौर पर परचा भर चुके हैं. अब यहां 31 मई को वोटिंग होगी और 2 जून को चुनाव परिणाम आएंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड में हालिया विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा दोबारा सत्ता में आने में कामयाब रही, लेकिन धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से चुनाव कांग्रेस के भुवन कापड़ी के हाथों हार गए थे. अब सीएम बने रहने के लिए नियमानुसार उन्हें विधानसभा सदस्यता के लिए चुनाव जीतना होगा.
इधर, धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी ने आज 11 मई की सुबह 11 बजे चम्पावत तहसील में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गहतोड़ी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, लोहाघाट विधायक खुशाल अधिकारी सहित कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे. नामांकन के बाद गहतोड़ी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह यह उपचुनाव जीतकर इतिहास रचेंगी.
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...
पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो कियारा आडवाणी के न्यू लुक से लें इंस्पिरेशन, यहां देखें फोटोज़